27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कागज पर पेन से भी लिखें और आसानी से मिटाएं

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया विशेष कागज, कागज का खर्चा होगा कम, पेड़ों की कटान रुकेगी

2 min read
Google source verification
IIT kanpur

अब कागज पर पेन से भी लिखें और आसानी से मिटाएं

कानपुर। जल्द ही बाजार में ऐसा भी कागज आने वाला है जिस पर पेन से लिखा हुआ भी आसानी से मिटाया जा सकेगा। यह कागज आईआईटी ने तैयार किया है। इस कागज से यह फायदा होगा कि इसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे भविष्य में कागज का उपयोग कम होगा और पेड़ों की कटान पर अंकुश भी लगेगा।

पेंसिल की तरह ही लिखा हुआ होगा साफ
जिस तरह कागज पर पेंसिल से लिखे गए शब्दों को रबर से आसानी के साथ मिटाया जा सकता है उसी तरह बाल प्वाइंट पेन या स्याही से लिखे हुए को भी साफ किया जा सकेगा। मगर यह काम साधरण कागज पर नहीं होगा, इसके लिए आईआईटी ने रीयूजेबल कागज तैयार किया है। इस कागज पर पेन से लिखे हुए अक्षरों को रबर या गीले कपड़े से साफ किया जा सकता है।

विशेष फाइबर से बनाया गया
आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. ए घटक ने एक रीयूजेबल कागज तैयार किया है। यह कागज विशेष फाइबर से बनाया गया है। यह कागज छात्रों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि कई बार पढ़ाई से लेकर अन्य कार्यों में कागज की बहुत बर्बादी होती है। जरा सी गलती से पूरा कागज फेंकना पड़ जाता है।

बच्चों के लिए विशेष ग्रॉफ कागज
आईआईटी की टीम ने बच्चों के लिए विशेष ग्राफ रीयूजेबल कागज तैयार किया गया है। वर्णमाला सीखने के लिए बच्चों को कई कागज बर्बाद नहीं करने पड़ेंगे। एक ही कागज पर वे बार-बार लिख और मिटा सकेंगे। जल्द ही आईआईटी के वैज्ञानिक एक कंपनी के साथ मिलकर ए-४ साइज का कागज तैयार कर रहे हैं।

रफ कार्य के लिए ज्यादा बेहतर
ज्यादातर शिक्षकों और वैज्ञानिकों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अपील की है कि वे इस कागज का प्रयोग स्कूल, कॉलेज में रफ कार्य के लिए कराएं। इस सफलता को आईआईटी के निदेशक ने ट्विटर पर शेयर भी किया है।