IIT Kanpur ने 3 नए ई-मास्टर्स डिग्री कार्यक्रमों की करी शुरुआत, जानिए कौन से है नए ई-मास्टर्स डिग्री
कानपुरPublished: Sep 27, 2023 06:40:57 pm
Iit Kanpur news: IIT KANPUR के प्रबंधन विज्ञान विभाग के माध्यम से डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स,वित्तीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन, और पावर सेक्टर विनियमन,अर्थशास्त्र और प्रबंधन में 3 अपनी तरह के अनूठे ई-मास्टर्स डिग्री कार्यक्रम शुरू किए हैं।
Iit Kanpur news: कानपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT) ने प्रबंधन विज्ञान विभाग के माध्यम से डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स,वित्तीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन, और पावर सेक्टर विनियमन,अर्थशास्त्र और प्रबंधन में 3 अपनी तरह के अनूठे ई-मास्टर्स डिग्री कार्यक्रम शुरू किए हैं। ये कार्यकारी-अनुकूल ई-मास्टर कार्यक्रम डेटा साइंस, फिनटेक और पावर के उभरते क्षेत्रों में होने वाले विकास के अनुरूप हैं।