कानपुर - शहर में कूड़े के निस्तारण का काम किसी खराब हालत की गाड़ी के हिचकोले लेते हुए बन्द और फिर चालू होने की कहानी की तरह ही है। पिछले पांच सालों में कानपुर के पनकी डम्पिंग ग्राउण्ड में जनता को दिलासा दिलाने के नाम पर अधिकारियों ने कई बार कूड़े से उपयोगी सामान बनाने के सब्ज बाग जनता को दिखाए है लेकिन कभी भी इन कामों पर फाइलों को छोड़ दे तो हकीकत में काम होता नहीं दिखाई दिया है।