26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD weather forecast: टाइफून यागी का कहर, इस जिले में 17 सितंबर को होगी झमाझम बारिश

Typhoon Yagi: सितंबर महीने में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे किसानों को भी लाभ मिला है। मौसम विभाग के अनुसार चीन सागर में उठे टाइफून यागी का असर दिखाई पड़ेगा। कानपुर में 17 सितंबर को मौसम में परिवर्तन आएगा और रुक-रुक कर झमाझम बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Typhoon Yagi: मौसम विभाग में बारिश को लेकर नई जानकारी दी है। जिसके अनुसार 16 सितंबर के बाद मौसम की सटीक टिप्पणी करना कठिन है। कृषि मौसम वैज्ञानिक सीएसए कानपुर डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि अगले 48 घंटे में यदि मौसम में उलट फिर होता है और प्रणाली को डिस्टर्ब करता है तो यह हर चक्र के साथ बढ़ती जाती है। अगले 48 घंटे तक मौसम विभाग दबाव क्षेत्र की निगरानी करेगा। चीन सागर में सुपर टाइफून यागी सक्रिय हो रहा है। जिसने पिछले सप्ताह हेनान पर हमला किया था। विभिन्न देशों के मौसम को प्रभावित करते हुए अब बंगाल की खाड़ी के पास स्थित है। जिसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा। कानपुर में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। सोमवार और मंगलवार को मौसम में परिवर्तन आएगा। ‌

मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर रविवार के दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना नहीं है।

कैसा रहेगा कानपुर में 16 सितंबर का मौसम?

आगामी सोमवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं चलने की संभावना है। हल्की-फुल्की बूदाबादी हो सकती है। जिसका अनुमान 23 प्रतिशत है।

कैसा रहेगा कानपुर में 17 सितंबर का मौसम

मंगलवार 17 सितंबर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बादल गरजने के साथ बिजली भी चमक सकती है। रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने का अनुमान है। 14.2 मिली मीटर बारिश होने की जानकारी दी जा रही है। 63 प्रतिशत बारिश होने का भी अनुमान है।