30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में आठ साल बाद लौटेगी रोमांचक वन-डे सीरीज, इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की भिड़ंत, जानिए पूरा शेड्यूल

India a vs Australia a 2025 odi series: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वन डे सीरीज खेली जाएगी। पहले मैच में राजत पाटीदार टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि दूसरे और तीसरे मैच की कमान तिलक वर्मा के हाथों में होगी।

2 min read
Google source verification
india a vs australia a 2025 odi series squad schedule kanpur greenpark stadium

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की भिड़ंत | Image Source - Pinterest

India a vs Australia a 2025 odi series: कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में आठ साल बाद इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमों के बीच तीन वन डे मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी। 27 सितंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आगमन के साथ तैयारियां शुरू हो जाएंगी। 28 और 29 सितंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगे। पहला वन डे मैच 30 सितंबर को होगा।

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे टीम का हिस्सा?

वन डे सीरीज को लेकर क्रिकेट फैन्स यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या टीम इंडिया ए में विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल होंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने स्पष्ट किया कि इस बार टीम इंडिया ए के चयन में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। टीम पूरी तरह से युवा और उभरते खिलाड़ियों पर आधारित है ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव और मौका मिल सके।

स्टेडियम में लाखों दर्शक देख सकेंगे वन-डे मैच

वन डे मैचों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंगलवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे और कई थानों की फोर्स के साथ सुरक्षा का जायजा लेंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने भी पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात कर खिलाड़ियों और स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की। मैच के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी भी जारी है।

वन डे मैचों के लिए विशेष पिच और स्ट्रिप्स की तैयारियां

ग्रीनपार्क स्टेडियम में कुल 9 पिचों पर तैयारी की जा रही है। मैचों के लिए कौन सी पिच उपयोग की जाएगी, इस पर अभी अंतिम निर्णय बाकी है। वहीं, दोनों छोर पर अभ्यास विकेट तैयार करना शुरू कर दिया गया है। पिच क्यूरेटर शिव कुमार के अनुसार सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे और दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले मैच में फ्लड लाइट की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड तैयार किया जा रहा है।

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की तैयारियां

तय शेड्यूल के अनुसार, 28 सितंबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भारतीय ए टीम अभ्यास करेंगी। वहीं, शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक ऑस्ट्रेलिया ए टीम की नेट प्रैक्टिस होगी। अगले दिन 29 सितंबर को दोपहर 1 बजे से ऑस्ट्रेलिया ए और शाम 5 बजे से इंडिया ए टीम प्रैक्टिस करेंगी। इसके बाद, दूसरे वन डे मैच से पहले 1 और 2 अक्टूबर को और तीसरे मैच से पहले 3 और 4 अक्टूबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे।

रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद

ग्रीनपार्क स्टेडियम में लाखों दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और स्टेडियम की तैयारियों पर विशेष ध्यान रहेगा। शहर में लंबे समय बाद आयोजित होने जा रही इस वन डे सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

पहले वन डे मैच के लिए इंडिया ए टीम:

राजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बादोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह

दूसरे और तीसरे वन डे मैच के लिए इंडिया ए टीम:

तिलक वर्मा (कप्तान), राजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बादोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

क्रमांकदिनतारीखमुकाबलासमयस्थान
1मंगलवार30-सितंबर-2025पहला वन-डेदोपहर 1:30 बजेकानपुर
2शुक्रवार03-अक्टूबर-2025दूसरा वन-डेदोपहर 1:30 बजेकानपुर
3रविवार05-अक्टूबर-2025तीसरा वन-डेदोपहर 1:30 बजेकानपुर