29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: दारोगा ने पकड़ा महिला का हाथ, कमिश्नर बोले- कार्रवाई हो रही है

कानपुर में एक दारोगा पर महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kakwan.jpg

कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र से एक दारोगा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दारोगा एक महिला के साथ बदसलूकी से पेश आ रहा है। दारोगा वीडियो में महिला को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। महिला खुद को छुड़ाकर भागती दिख रही है। लेकिन दारोगा उसे पीछे खींचते हुए दुर्व्यवहार करते नजर आ रहा है।

वीडियो आने पर कमिश्नर ने दिया कार्रवाई को भरोसा
इस वीडियो के सामने आने पर कानपुर कमिशनर बी.पी. जोगदंड ने कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा, "सब इंस्पेक्टर के एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल हुआ है। मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा। महिला को रोकने के लिए दारोगा ने महिला का हाथ पकड़ा था। इसमें आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ जवान चरण को आखिरी विदाई, हर किसी की भीग गई पलकें

पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे थे दारोगा
गांववालों के मुताबिक पीड़ित महिला का पति से विवाद हुआ था। थाने में इस मामले की रिपोर्ट की गई थी। रविवार को दारोगा महिला को नोटिस देने गया था तभी ये घटना हुई। पुलिस के मुताबिक घरवालों ने ही पहले दारोगा से मारपीट की थी। अपना बचाव करने के लिए दारोगा ने महिला को पकड़ा था। मामले में दोनों ओर से ही आरोप लगाए जा रहे हैं।