9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आदमी नहीं जानवर हैं हम, ये बात याद रखना, पेशी पर आए इरफान सोलंकी बोले- मेरा वकील अल्लाह

इरफान सोलंकी पेशी के दौरान बोले, “उनके साथ सलूक इंसान की तरह नहीं बल्कि जानवरों की तरह किया जा रहा है। ये लोग हमें पेशाब तक नहीं करने देते”।

2 min read
Google source verification
Irfan Solanki appeared in court

इरफान सोलंकी की कोर्ट में पेशी के दौरान की तस्वीरें

सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज से कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इरफान पुलिस वैन से उतरे तो वहां पर पहले से ही उनके समर्थक मौजूद थे। समर्थकों को देखकर उन्होंने हाथ हिलाया। मीडिया के सवाल पर इरफान का गुस्सा फूट पड़ा।

उन्होने कहा “ये लोग हमें पेशाब तक नहीं करने देते। आदमी नहीं जानवर हैं हम। ये बात याद रखना"। इसके बाद पुलिस उनको कोर्ट में लेकर चली गई। पुलिस रात में 2:30 बजे इरफान सोलंकी को गाड़ी में बैठाकर कानपुर कोर्ट के लिए निकली। इरफान सुबह 10 बजे कोर्ट पहुंचे। इस दौरान वह काफी थके हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास को बीजेपी ने MLC बनाने का दिया ऑफर, उन्होंने दिया ठुकरा, जानें वजह

हड़ताल होने की वजह से कोर्ट में नहीं हो सकी गवाही
बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई पर जाजमऊ इलाके में हुए प्लॉट में आगजनी के मामले समेत कई अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल में बंद हैं। इसी मामले में उन्हें आज कानपुर कोर्ट लाया गया। जहां पर चश्मदीद की गवाही होनी थी लेकिन कानपुर कोर्ट में हड़ताल होने की वजह से गवाही नहीं हो सकी।

रमजान में इरफान सोलंकी रखते हैं रोजा

इरफान सोलंकी के वकील ने कोर्ट में एक एप्लिकेशन दी। उन्होंने कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा कि बार-बार महाराजगंज जेल से आने में इरफान को परेशानी हो रही है। अगले महीना रमजान शुरू हो रहा है। इरफान धार्मिक मान्यताओं के साथ रोजा रखते हैं। ऐसे में उन्हें फिजिकल प्रेजेंस से छूट दी जाए और सभी मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो। वकील की मानें तो कोर्ट ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी इस एप्लिकेशन पर विचार करते हुए इजाजत दी जा सकती है।

"मेरा वकील है अल्लाह"

कोर्ट से बाहर निकलते ही इरफान सोलंकी ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें अल्लाह पर पूरा भरोसा है उन्हें न्याय मिलेगा। इसके आगे उन्होंने कहा हर कोई जानता है कि वह निर्दोष हैं, लेकिन उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। सरकार जिस प्रकार से मुझे परेशान कर रही है। उससे सरकार की मानसिकता दिख रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके परिवार के सदस्य हैं और वे उनके साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: तीन साल बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं किसान, राकेश टिकैत की अगुवाई में रही है महापंचायत