29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

पूर्वमंत्री ने कहा बीजेपी को सता रहा हार का डर, पीएम और सीएम योगी को याद आए भगवान

शास्त्री नगर में तिरंगे रंग से रंगे घड़ों पर दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल जमकर किया जुबानी हमला। पीएम मोदी और सीएम योगी पर लगाएं आरोप।

Google source verification

कानपुर। कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ के दीपोत्सव और पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास बताया है। उनका कहना है कि भाजपा चुनाव को लेकर डरी हुई है और ऐसा होना स्वभाविक है। क्योंकि कर्नाटक उपचुनाव के परिणामों ने इशारा कर दिया है कि जनता 2019 के आम चुनाव में उन्हें नकराने जा रही है। इसी के चलते ये लोग देश को फिर से बांटने की कोशिश करेंगे। हमें सचेत रहना है और इनके मकसद को कामयाब नहीं होने देना।

आओ मिलकर दीप जलाएं
कांग्रेस नेता शैलेन्द्र दीक्षित ने दिवाली पर्व पर ‘आओ मिलकर दीप जलायें’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सभी धर्मो के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने पांच प्रमुख धर्मो के प्रतिनिधियों के साथ दीवापली की शुभ कामना दी। वो पिछले कई वर्षो से ऐसा करते आ रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में जहां-जहां लोकसभा उपचुनाव हुए, वहां-वहां बीजेपी की हार हुई है। बीजेपी के नेता 2019 के बारे में जान चुके हैं कि जनता उन्हें हराने जा रही है। इसी के चलते अब उन्हें भगवान श्रीराम याद आने लगे हैं। उन्होंने देश की जनता को दीपावली की शुभ कामना देते हुए अपील की, वो आपसी भाईचारा बनाए रखें। बीजेपी के किसी बहकावे में न आएं।

कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी
पूर्वमंत्री ने कहा कि सिर्फ साढ़े चार साल के दौरान बीजेपी के चुनावी वादों की हवा निकल गई। नोटबंदी कर कानपुर की फैक्ट्रियां ही नहीं देश के कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। अकेल हमारे शहर छह सौ से ज्यादा फैक्ट्रियों में ताले पड़ गए और हजारों लोग बेरोजबार हो गए। श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार अब संवैधानिक संस्थानों को बीजेपी के अनुरूप ढालने का काम कर रही है। सीबीआई के अफसर आपस में लड़ रहे हैं तो आरबीआई के गर्वनर के काम-काज पर दखल दिया जा रहा है, जो देश के लिए बहुत खतरनाक है। पूर्वमंत्री ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रफेल के बारे में इनसे पूछते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल नहीं पाते। बीजेपी पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है और कांग्रेस के हाथों में जनता फिर से सत्ता देने वाली है।

सद्भावना के जलाए दीप
शहर के शास्त्री नगर स्थित काली मठिया पर सुबह से ही क्रांगेस नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां पर कांग्रेसियों ने सर्वधर्म के लोगों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया और तिरंगे रंग से रंगे हुए घड़ों पर दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोग शामिल हुए। यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि सद्भावना के दीप राष्ट्रीय एकता को रोशनी देने का काम करेंगे। इससे राष्ट्र के विकास का पथ प्रशस्त होगा। कहा कि एक दूसरे के साथ मिलकर त्योहार मनाने से समाज में यदा कदा फैले सांप्रदायिक विष का समूल नाश होगा।