
ऑपरेशन त्रिनेत्र का 'लोगो'
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हर घर कैमरा लगाने की कोशिश है। जिसके माध्यम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुधारी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रमुख चौराहा और तिराहे को हाई क्वालिटी के कैमरे से लगाए जाएंगे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने दिया जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक हर चौराहे पर कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत यह कार्य किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि फर्स्ट फेज में हर घर कैमरा लगवाने की कोशिश है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है। जिसका 'लोगो' भी लॉन्च किया गया है। शहर के अंदर काफी कैमरे लगे हुए हैं। जिनको व्यवस्थित करने की जरूरत है। इसके साथ ही यह जानने की भी कोशिश की जा रही है कि किन क्षेत्रों में कैमरे नहीं है। उन्होंने शहर वासियों से आह्वान किया है कि जिनके मकान तिराहे और चौराहे पर हैं। वह अपने घर में एक कैमरा अवश्य लगाएं।
घर वालों को भी सहूलियत
अखिल कुमार ने कहा कि कैमरे से लोगों को काफी आसानी होगी। वह कहीं से भी देख सकते हैं कि उनके घर, परिवार, बच्चे सुरक्षित हैं। इन कैमरा को वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए। जिनकी कीमत भी दो से ढाई हजार रुपए तक है। इन कैमरे का एक्सेस घर वालों के पास ही होगा। आवश्यकता पड़ने पर लिया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभियान तत्काल प्रभाव से लांच किया गया है। इसके लिए पुलिसकर्मी लोगों से संपर्क कर रहे हैं। 30 अप्रैल तक कानपुर के सभी चौराहों पर कैमरे लगाने का लक्ष्य है। प्रमुख चौराहों और तिराहा पर कैमरे लगवाने के लिए उद्योगपतियों हॉस्पिटल डॉक्टर से भी संपर्क किया जा रहा है कि वह गोद ले लें। यहां पर हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे। जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस करेगी।
Published on:
06 Feb 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
