3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर: प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी उप निरीक्षक का स्थानांतरण, इन्हें बनाया गया छावनी का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक

कानपुर में प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिसमें छावनी, सजेती थाना प्रभावित हुए हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक और प्रभारी उप निरीक्षकों को तत्काल आदेश के पालन करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन

Transfer in Police Department उत्तर प्रदेश के कानपुर में निरीक्षकों और उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिसमें तीन प्रभारी निरीक्षक शामिल है। उप निरीक्षक कमलेश राय को सजेती का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त थाना छावनी और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने यह आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि तत्काल नव नियुक्त के स्थान पर जाकर ड्यूटी ज्वाइन करें और वापसी डाक से इस संबंध में जानकारी दें। आदेश की प्रतिलिपि संबंधित विभागों को भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Income Tax lawyer robbery incident: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरों को लगी गोली,‌ दो मौके से फरार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने निरीक्षक और उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें तीन प्रभारी निरीक्षक शामिल है। बृजमोहन को लालपुर प्रभारी निरीक्षक सजेती को प्रभारी व्यवस्थापना शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक कमलेश राय को थानाध्यक्ष छावनी से थानाध्यक्ष सजेती बनाया गया है।

अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक का भी स्थानांतरण

जारी किए गए आदेश में बताया गया कि अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सजेती सुबोध कुमार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक छावनी के पद पर भेजा गया है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने आदेश का तत्काल पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसकी प्रतिलिपि संबंधित से राजपत्रित अधिकारी पुलिस लाइन प्रति सांझ विजय पुलिस लाइन संबंधित थाना प्रभारी आदि को भी दी गई है।