
Income Tax lawyer house robbery incident उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते 10 नवंबर को घर के अंदर घुसकर तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी गण पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पुलिस ने आज शाम 11 नवंबर को मुठभेड़ में तीन को गिरफ्तार किया। दो मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि फरार अभियुक्तों की तलाश में टीम लगाई गई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का सामान और नगदी बरामद हुआ है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के जेर खिड़की छिपियाना निवासी सैयद कायमुल हसनैन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर लूट की घटना हुई थी। 10 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे घर में तीन लुटेरे क्लाइंट बनकर आए थे और मौका देखते ही कायमुल हसनैन, उनकी पत्नी शाहीन राजा और नौकरानी आफरीन को तमंचा लगा दिया। सभी के हाथ पैर दुपट्टे से बांध दिए। मारने की धमकी देते हुए सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। शाहीन रजा को कमरे में ले जाकर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए की नगदी और करीब 9 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर नौकरानी को गिरफ्त में लिया। पूछताछ की तो पता चला कि पूरे घटनाक्रम की साजिश नौकरानी आफरीन की है। जिसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली से दोस्तों को बुलाया था। सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने फरार लुटेरों की तलाश शुरू की। एसपी दीपक भूखर ने बताया कि इनपुट के आधार पर लुटेरे घेरे बंदी की गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से पुलिस टीम पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में तीन लुटेरों को गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में रवींद्र कसाना पुत्र विनय पाल निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर, इरशाद सैफी पुत्र हाजी रसीद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, मिराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी एबी नगर डीसीएन रोड सदर कोतवाली उन्नाव घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
Published on:
11 Nov 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
