Kanpur Commissionerate 161 policemen missing कानपुर कमिश्नरेट पुलिस से 161 पुलिस कर्मी गायब है। जिनके घर के पते पर पत्राचार किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अब विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है।
Kanpur Commissionerate 161 policemen missing कानपुर कमिश्नरेट में काम करने वाले 161 पुलिस कर्मियों का कोई पता नहीं चल रहा है। बिना बताए यह पुलिसकर्मी गायब है। ना तो यह अपने घर पर ही मिल रहे हैं और ना ही मोबाइल पर संपर्क हो रहा है। इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। जिससे लोकेशन का पता नहीं चल रहा है। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस महकमे हलचल है कि आखिर यह पुलिसकर्मी कहां गए और किस स्थिति में है? इस संबंध में विभाग द्वारा ने सभी पुलिस कर्मियों के घरों में चिट्ठी भेजकर जवाब मांगा। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अब इन सभी को 'डिसलोकेट' की श्रेणी में डालने की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जब 161 पुलिस जवानों का कमिश्नरेट पुलिस पता नहीं कर पा रही कि यह कहां है? इनमें से कई अलग-अलग ड्यूटी पर जाने के बाद गुम हुए हैं। जबकि कई पुलिसकर्मी विभागीय कार्रवाई के बाद 'डिसलोकेट' हैं गायब होने वाले पुलिसकर्मियों में छुट्टी लेने वाले, बीमारी के कारण छुट्टी लेने वाले और गैर जिले में ड्यूटी पर जाने वाले भी शामिल हैं। पुलिस कार्यालय की तरफ से इन सभी को दो बार नोटिस भेजा गया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
इसकी जानकारी यूपी पुलिस हेडक्वार्टर के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। इन सभी को अब 'डिसलोकेट' श्रेणी में डालने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन पुलिसकर्मियों में यातायात, पुलिस लाइन और कार्यालय में तैनात शामिल है। जिनमें कानपुर कमिश्नरेट के चारों जोन के पुलिसकर्मियों के नाम है। नियमानुसार विभागीय कार्य या छुट्टी समाप्त होने या अन्य कई कार्यो से जाने वाले पुलिस कर्मियों को समय के भीतर आना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाती है।