यह भी पढ़ें;
सपा के पूर्व विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे एमपी एमएलए कोर्ट, बोले- इंसाफ होना बाकी है कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने फेल छात्रों को पास कराया है। इसका खुलासा उस समय हुआ। जब छात्रों के रिजल्ट का डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा था। इस दौरान कई खामियां निकलकर सामने आई है। विद्यालय प्रबंधन ने कल्याणपुर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। कल्याणपुर पुलिस अंक पत्रों की भी जांच कर रही है।
क्या कहती है कमिश्नरेट पुलिस?
कानपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के रिजल्ट का डाटा डिजिटिलाइजेशन और अपडेशन किया जा रहा था। इस दौरान कई प्रकार की कमियां निकाल कर सामने आई। इन कमियों को लेकर कल्याणपुर थाना में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से तहरीर दी गई। जिसके आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है