
Kanpur Dehat Fire Case : मंडौली कांड की एसआईटी ने शुरू की जांच, जारी किये फोन नंबर, ईमेल आईडी व पता
Kanpur Dehat Fire Case :कानपुर देहात के मंडौली में मां- बेटी की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है। घटना की जांच कर रही एसआईटी ने अब चश्मदीदों की तलाशी शुरू कर दी है। एसआईटी ने फोन नंबर जारी करते हुए चश्मदीदों से बयान दर्ज करने के लिए टीम से संपर्क करने और डिजिटल सबूत प्रदान करने का आग्रह किया है।
मण्डलायुक्त ने जारी किया पत्र
मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि घटना के संबंध में लिखित,मौखिक, इलेक्ट्रानिक, वीडियो व फोटो के रूप में साक्ष्य हो तो जांच समिति के सदस्यों को दे सकता है।
पत्र में कहा गया है और चश्मदीदों को लिखित बयान शपथपत्र पर देने होंगे। यह बयान पढ़कर सुनाया जाएगा। जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। इसे साक्ष्य स्वरूप संरक्षित किया जाएगा।
इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के रूप में उपलब्ध जानकारी को शपथ पत्र के माध्यम के साथ देना होगा।
यहां पर दें जानकारी
1. आयुक्त कार्यालय, 16/10, स्वदेशी हाउस, सिविल लाइन्स, कानपुर नगर। दूरभाष नम्बरः- 0512-2304304
वरिष्ठ सहायक/नाजिर राजीव सैनी मो.नं. 9454418873,
ई-मेल आईडीः- acaknp@gmail.com,
commissionerkanpur@gmail.com
2. अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर कार्यालय 16/9 सिविल लाइन, वीआईपी रोड, कानपुर.
दूरभाष नम्बरः- 0512-2305918 (कार्यालय)
प्रभारी जनशिकायत कृष्णमोहन राय मो.नं.- 9415400100
ई-मेल आईडीः- igzoneknr-up@nic.in
3.गजेन्द्र कुमार,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कन्नौज,जो सर्किट हाउस, माती, निकट कलेक्ट्रेट, जनपद कानपुर देहात में उपलब्ध रहेंगे।
मो.नं.- 9454417626
ई-मेल आईडी- dmknj@nic.in
क्या था मामला
कानपुर देहात मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी।
13 फरवरी को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद,पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (18)की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे।
पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर एसडीएम ,लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जेसीबी चालक दीपक व लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
वही पूरी घटना की निष्पक्ष जांच के लिए शासन ने 2 सदस्य समिति का गठन किया था। एसआईटी में डा.राजशेखर मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल व आलोक सिंह,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन को 7 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के शासन ने निर्देश दिए गए थे।
Published on:
17 Feb 2023 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
