2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat:जानिए क्या है सीओ भोगनीपुर की पहल,जिससे मचा गया है पुलिसकर्मियों में हड़कंप

Kanpur Dehat Police: कानपुर देहात के भोगनीपुर सीओ रविकांत गौड़ ने चार्ज संभालते ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने एक पहल "काम करो और अवकाश लो" की शुरुआत करी है।

2 min read
Google source verification
Kanpur Dehat:जानिए क्या है सीओ भोगनीपुर की पहल,जिससे मचा गया है पुलिसकर्मियों में हड़कंप

Kanpur Dehat:जानिए क्या है सीओ भोगनीपुर की पहल,जिससे मचा गया है पुलिसकर्मियों में हड़कंप

Kanpur Dehat Police: कानपुर देहात के भोगनीपुर सीओ रविकांत गौड़ ने चार्ज संभालते ही अपने सर्किल के पुलिस कर्मियों को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए व अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। जिसके चलते भोगनीपुर सीओ रविकांत गौड़ ने एक पहल "काम करो और अवकाश लो" की शुरुआत करी है। पहल के तहत अवकाश लेने से पूर्व 8 बिंदुओं पर पुलिसकर्मियों जवाब को देना होगा। जिसको लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है। जारी पत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे पत्र को देखने के बाद भोगनीपुर सर्किल के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। तो वही आम लोग सोशल मीडिया पर सीओ भोगनीपुर की इस पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह लिखा है आदेश में

कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र 12 जून को रविकांत गौड़ सीओ भोगनीपुर कानपुर देहात के आदेश पर जारी किया गया है। जारी पत्र में लिखा हुआ है कि "सर्किल भोगनीपुर में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रायःअवकाश स्वीकृत किये जाने हेतु मेरे समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए अवकाश स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है। जो भी अधिकारी/कर्मचारीगण अवकाश हेतु मेरे समक्ष उपस्थित होने व अपने साथ निम्नलिखित सूचना/अभिलेख साथ लेकर आयेंगे।

1. विगत 01 माह में कितने शिकायती प्रार्थन पत्रों का निस्तारण किया गया है।

2. बीट क्षेत्र में कितनी बार जी.डी.से रवाना हुआ है।

3. बीट क्षेत्र की सूचानये जी.डी.में अंकित की गयी है या नहीं।

4. 15 दिवस एवं 07 दिवस पहले की जी.डी.की नकल लेकर आयेंगे ।

5. बीट क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग दिन व रात्रि में कितनी बार की गयी है जी.डी. नम्बर सहित सूचना

6. बीट क्षेत्र में साम्प्रदायिक धार्मिक एवं अन्य विवाद जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना है के संबंध में सूचना।

7. उक्त सूचना अपने प्रभारी से प्रमाणित कराकर मेरे समक्ष उपस्थित होने का समय लेकर अवश्य आयेगे।

8. समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक स्वयं उक्त बिन्दुओं की समीक्षा कर अवकाश प्रार्थना पत्र स्वीकृत हेतु अग्रसारित करेंगे।

कोई नहीं है बाध्यता

सीओ भोगनीपुर रविकांत गौड़ ने बताया कि कुछ लोग इस पत्र को गलत ढंग से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और पत्र का गलत मतलब निकाल रहे हैं। जबकि मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि मेरे साथ काम करने वाले हर एक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्यों का एहसास होना चाहिए। जनता की समस्याओं का निस्तारण समय पर होना चाहिए। छुट्टी को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। किसी भी पुलिसकर्मी को अति आवश्यकता है छुट्टी की तो छुट्टी उसे दी जाएगी। पत्र में लिखे बिंदुओं का साफ मतलब है। पुलिसकर्मी जनता के प्रति अपने कर्तव्य को समझें और उनकी शिकायतों का निस्तारण समय पर करें।