
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक तरफा प्यार में पागल युवक युवती के घर पहुंच गया। जहां उसे धमकी दी कि शादी कर लो, किसी दूसरे की नहीं होने दूंगा, पूरे परिवार को मार दूंगा। युवती के घर वालों के इंकार करने पर युवक ने खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया। इसके बाद अपने घर चला गया। यह देख मां युवती के घर पहुंची। बोली लड़के से शादी करवा दो। युवती के घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है। मामला फीलखाना थाना क्षेत्र का है। जिसकी जांच एडीसीपी को दी गई है।
फीलखाना थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक तरफा प्यार में पागल सड़क पर ठेलिया लगाने वाला शिवम कश्यप युवती के घर पहुंच गया और शादी करने का दबाव बनाने लगा। कहा मुझसे शादी कर लो नहीं तो पूरे परिवार को मार देंगे। तुम्हारी शादी दूसरी जगह नहीं आने देंगे। इसके बाद शिवम ने खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवम के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। युवती के घर वालों का कहना था कि उसके पहले भी शिवम कश्यप बेटी को परेशान कर चुका है। एक बार लव लेटर भी दिया है। रास्ते में आते जाते परेशान करने के कारण पढ़ाई भी छोड़ दी। इस संबंध में पुलिस सभी शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि मामले की जांच एडीसीपी को दी गई है। युवती के अदालत में बयान भी कराए जाएंगे। विवेचना की जा रही है।
Published on:
13 Aug 2024 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
