26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर एनकाउंटरः बहनोई बोले, हत्या कर दूंगा विकास दूबे की

कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के कर्मों से उसका परिवार भी परेशान है। पुलिस पूछताछ से गुजर रहे विकास दुबे के बहनोई ने तो उसकी हत्या (Murder) करने की बात तक कह डाली है।

2 min read
Google source verification
Kanpur Encounter

Kanpur Encounter

लखनऊ. कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के कर्मों से उसका परिवार भी परेशान है। पुलिस पूछताछ से गुजर रहे विकास दुबे के बहनोई ने तो उसकी हत्या (Murder) करने की बात तक कह डाली है। बहन का कहना है कि लड़के को मारने के लिए भाई विकास गुंंडे भेज चुकी है। भांजी कहती है कि विकास मामा ने हमारा जीवन नर्क कर दिया है। मां तो पहले ही मोह छोड़ चुकी है और विकास की मृत्यु से अब उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

ये भी पढ़ें- जिला क्या, थाने की अपराधियों की Top 10 सूची में विकास दुबे का नाम तक नहीं, सीएम की बैठक में खुलासा, मचा हड़कंप

तीन दिनों से पुलिस की पूछताछ के लिए शिवली कोतवाली के चक्कर लगा रहे विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी का कहना है कि विकास ने जो काम किया है, हम कानून तोड़कर उसे मार देते। उन्होंने आगे कहा कि विकास ने अपनी तक को नहीं छोड़ा, उसने कई दफा मां को मारा है। उसके पिता विक्षिप्त रहते हैं। दवा के बल पर जी रहे हैं। वरना तो अब तक खत्म हो चुके होते। विकास के लिए उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति से जो हमेशा गाली देता हो, उससे क्या लेना देना।

ये भी पढ़ें- विकास दुबे ने नक्सलियों की तरह किया व्यवहार, पुलिस के काट लिए पैर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दे रही दर्दनाक गवाही

पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए-

विकास दूबे की बहन चंद्रकला विकास से 5 साल से नहीं मिलीं। विकास चंद्रकला को मारने के लिए गुंंडे भेज चका है, पति को गालिया देता है। विकास की भांजी अनामिका तिवारी कहती हैं पुलिस यहां आकर मारपीट कर रही है। विकास मामा से हमारा 5 सालों से कोई संपर्क नहीं। उन्होंने हमारा जीवन नर्क कर दिया है। अनामिका ने आगे कहा कि पुलिस को मामा के खिलाफ उचित कार्रवाई करना चाहिए।