
Kanpur Encounter
लखनऊ. कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के कर्मों से उसका परिवार भी परेशान है। पुलिस पूछताछ से गुजर रहे विकास दुबे के बहनोई ने तो उसकी हत्या (Murder) करने की बात तक कह डाली है। बहन का कहना है कि लड़के को मारने के लिए भाई विकास गुंंडे भेज चुकी है। भांजी कहती है कि विकास मामा ने हमारा जीवन नर्क कर दिया है। मां तो पहले ही मोह छोड़ चुकी है और विकास की मृत्यु से अब उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
तीन दिनों से पुलिस की पूछताछ के लिए शिवली कोतवाली के चक्कर लगा रहे विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी का कहना है कि विकास ने जो काम किया है, हम कानून तोड़कर उसे मार देते। उन्होंने आगे कहा कि विकास ने अपनी तक को नहीं छोड़ा, उसने कई दफा मां को मारा है। उसके पिता विक्षिप्त रहते हैं। दवा के बल पर जी रहे हैं। वरना तो अब तक खत्म हो चुके होते। विकास के लिए उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति से जो हमेशा गाली देता हो, उससे क्या लेना देना।
पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए-
विकास दूबे की बहन चंद्रकला विकास से 5 साल से नहीं मिलीं। विकास चंद्रकला को मारने के लिए गुंंडे भेज चका है, पति को गालिया देता है। विकास की भांजी अनामिका तिवारी कहती हैं पुलिस यहां आकर मारपीट कर रही है। विकास मामा से हमारा 5 सालों से कोई संपर्क नहीं। उन्होंने हमारा जीवन नर्क कर दिया है। अनामिका ने आगे कहा कि पुलिस को मामा के खिलाफ उचित कार्रवाई करना चाहिए।
Published on:
05 Jul 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
