31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा में समाई बेकाबू कार, एक की मौत, तीन युवकों की तलाश जारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लाल रंग की आई 20 कार गंगा बैराज पहुंची तो उसकी स्पीड 60 किमी प्रति घंटा से भी अधिक थी...

3 min read
Google source verification
car accident

कानपुर. कोहना थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक आई-20 रेड कलर की कार गंगाबैराज की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी। कार की चपेट में आने से एक आईस्क्रीम विक्रेता भी जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को बाहर निकालकर अस्पताल में एडमिट करवाया। वहीं कार व उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों के साथ पीएसी के जवान व स्टीमर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला गया, जिसमें एक युवक की डेडबॉडी मिली, वहीं तीन अन्य की खोजबीन गंगा के जल में जारी है।

परमठ से आए थे गंगा बैराज
पीरोड के रहने वाले चार दोस्त रजत टण्डन, हनी, निखिल, विक्की परमट से बाबा आनंदेश्वर के दर्शन करने के बाद मौज मस्ती के लिए अपनी कार से गंगा बैराज पंहुच गये। लेकिन बैराज पहुंचते ही उनकी गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि वो अनियंत्रित होकर बैराज की रेलिंग तोड़कर गंगा में समा गयी। गंगा में कार गिरने की सूचना पर पुलिस और गोताखोर बचाव कार्य में जुट गए। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार और कार चला रहे रजत टण्डन के शव को गंगा से बाहर निकालने में सफल हो सके।

दशहरे का पर्व मनाने घर आया था रजत
पीरोड का रहने वाला रजत टण्डन दिल्ली में रहकर एमसीए की तैयारी कर रहा था। रजत दशहरे के पर्व पर दिल्ली से कानपुर अपने घर आया था। कानपुर पहुंचकर रजत अपने दोस्त हनी, निखिल, विक्की के साथ अपनी कार से परमट में बने बाबा आनंदेश्वर के दर्शन करने के बाद गंगा बैराज को निकल पड़े। लेकिन रजत की आई-20 कार जैसे ही गंगा बैराज के पुल पर पहुंची वैसे ही गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और एक आइसक्रीम बेचने वाले को टक्कर मारते हुए गंगा में समा गयी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया। हादसे की जानकारी मिलने पर रजत के परिजन मौके पर पहुंचे।

आन्नदेश्वर बाबा की तस्वीर मोबाइल से भेजी
मृतक की मां साधना टण्डन को टीवी के जरिए हादसे की जानकारी हुई तो उनका हाल बेहाल हो गया। परिवार समेत वो घटना स्थल पर पहुंची और बेटे का शव देखकर बेहोश हो गईं। मृतक की मां ने बताया कि शाम करीब चार बजे उसने अपने दोस्तों के साथ भगवान आन्नदेश्वर बाबा की फोटो व्हट्एप के जरिए भेजा था। हमने उसको फोनकर जल्द घर आने को कहा था। लेकिन वो गंगाबैराज पहुंच गया। वही कल्याणपुर से भाजपा की विधायिका नीलिमा कटियार भी मौके पर पहुंची और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहीं। विधायिका ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के अफसर दो घंटे देरी से आए। अगर वो जल्दी आ जाते तो शायद किसी एक को बचाया जा सकता था।

जाको राखे साईयां, मार सके न कोय
गंगबैराज में हुए दर्दनाक हादसे में आइसक्रीम विक्रेता भी चपेट में आ और 30 फिट नीचे जा गिरा, जिसे गोताखोरों ने बचा लिया। सड़क के किनारे ट्राली पर आइसक्रीम बेच रहे गंगा बैराज रोड कोहना निवासी संदीप दिवाकर (35) को कार ने चपेट में ले लिया। इसके बाद कार रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे पानी में जा गिरी। गंगा में जिस जगह कार गिरी वहां 20 फीट से ज्यादा गहराई है। आइसक्रीम विक्रेता उछल कर बैराज के गेट पर जा गिरा। घटना देख बैराज पर मौजूद लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। तमाम लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को कार नजर नहीं आई, लेकिन आइसक्रीम विक्रेता नीचे गेट पर पड़ा नजर आ गया। पुलिस और प्राइवेट गोताखोरों को बुलाकर बचाव कार्य शुरू कराया। गोताखोरों की टीम ने आइसक्रीम विक्रेता को बाहर निकाला। पुलिस ने 108 नंबर एम्बुलेंस से उसे हैलट इमरजेंसी भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।