
कानपुर: गोल्डन बाबा की करौली सरकार पर मुकदमा दर्ज करने मांग, लड्डू गोपाल पर बयान से नाराज
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सिंह ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर करौली सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। करौली सरकार उर्फ़ संतोष सिंह भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने लड्डू गोपाल के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। सनातन धर्म का अपमान किया है। अधिवक्ता राकेश दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में गोल्डन बाबा उर्फ मनोज सिंह ने बताया कि करौली सरकार ने उनके लड्डू गोपाल को गंगा नदी में फेंक देने का बयान दिया है। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। इसके पहले 3 मई को भी एक शिकायती पत्र दिए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज फिर ज्ञापन देने के लिए आए हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
वकील राकेश दीक्षित ने बताया
अधिवक्ता राकेश दीक्षित ने बताया कि करौली सरकार के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। लड्डू गोपाल को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि ''इसे गंगा नदी में फेंक दो।'' गोल्डन बाबा लड्डू गोपाल को 24 घंटे लेकर घूमते हैं। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो करौली सरकार ने धमकी दी।
बाबा का बुलडोजर चलाने की मांग की
राकेश दीक्षित ने हवन कीर्तन के नाम पर अवैध वसूली रोकने, मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने, संतोष भदौरिया के आश्रम पर बुलडोजर चलाने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर गोल्डन बाबा के समर्थक भी मौजूद थे।
Published on:
16 Dec 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
