
रहमत अली से बना रितिक
कानपुर में एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। मुस्लिम युवक का नाम रहमत अली था, लेकिन उसने धर्म परिवर्तन करने के बाद रितिक बन गया है। उसका कहना है कि वह काफी समय से हिंदू बनना चाहता था क्योंकि उसका झुकाव इस ओर बहुत था।
रहमत मंदिर भी जाया करता था, साथ ही कांवड़ यात्रा में भी शामिल होता था। अक्सर भजन संध्या आदि में शामिल हुआ करता था। अब आधिकारिक रूप से हिंदू कहलाने के लिए उसने कोर्ट में दस्तावेज भी लगा दिए हैं। रहमत अली मूल रूप से हरदोई जिले का रहने वाला है।
कानपुर में रहकर मजदूरी का करता है काम
रहमत 23 साल का है, वह पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाते हुए अब रितिक बना है। रहमत उर्फ रितिक का कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में नाना का घर का है। वह कुछ महीनों से यहीं रहकर मजदूरी का काम कर रहा है। रहमत ने क्यों इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया आइए जानते हैं।
दुर्गा मंदिर दर्शन करने लगातार जा रहा था
रहमत ने बताया, “उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में रुचि रही है। रामलीला में भाग लेना, नवरात्रों में शामिल होना, गणेश विसर्जन में जाना शुरुआत से ही करता आ रहा है। वह कई बार कांवड़ यात्रा में शामिल रहा है। हिंदू आस्था से जुड़े होने के चलते वह कानपुर के बाकरगंज स्थित श्री दुर्गा मंदिर दर्शन करने लगातार जा रहा था।”
शुद्धिकरण के बाद हवन किया
रहमत ने बताया, “एक दिन उसने फैसला किया इस्लाम छोड़कर हिंदू बनने का। उसने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सामने अपनी इच्छा सामने रखी। इसके बाद रहमत का हनुमान मंदिर में धर्म परिवर्तन कराया गया। यहां पर शुद्धिकरण के बाद हवन हुआ।”
रहमत ने बताया, “उसने शिवजी पर जल चढ़ाया और पूरे रीति-रिवाज के साथ सनातन धर्म अपनाकर रहमत से रितिक बन गया। अब उसे नया नाम, नई पहचान मिल गई है। औपचारिक रूप से वह हिंदू कहलाए जाने के लिए उसने वकील को कागजात दिए हैं। परिवार को भी मेरे धर्म परिवर्तन के बारे में जानकारी है।”
Published on:
12 Apr 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
