
नंदी की फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिव जी के मंदिर में नंदी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। वह स्वयं ही नंदी की मूर्ति लगाने की बात कह रहे हैं। घटना साढ़ थाना क्षेत्र का है।
थाना क्षेत्र के गांव पहेवा में शिव जी का मंदिर स्थापित है। जिसे हरिजन समाज के लोगों ने बनवाया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पूजा अर्चना करते हैं। आज बुधवार को जब भक्तगण पूजा करने के लिए पहुंचे तो नंदी की मूर्ति खंडित मिली। देखते-देखते यह बात पूरे गांव में फैल गई
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि जिनकी भूमि पर मंदिर बना है। उनसे बातचीत हुई है। इस समय वह गांव में नहीं है। उन्होंने कहा है कि नंदी की मूर्ति फिर से बनवा देंगे। मूर्ति तोड़े जाने के संबंध में गांव वालों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। तोड़ने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गांव में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है।
Published on:
10 Apr 2024 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
