18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में नंदी की मूर्ति टूटी मिली, भक्तगण जब पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो हुई जानकारी, एसीपी मौके पर

कानपुर स्थित मंदिर में भक्तगण पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्हें नंदी की मूर्ति टूटी मिली। यह मंदिर हरिजन समाज ने बनवाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए।

less than 1 minute read
Google source verification
नवरात्र में नंदी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़

नंदी की फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिव जी के मंदिर में नंदी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। वह स्वयं ही नंदी की मूर्ति लगाने की बात कह रहे हैं। घटना साढ़ थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

थाना क्षेत्र के गांव पहेवा में शिव जी का मंदिर स्थापित है। जिसे हरिजन समाज के लोगों ने बनवाया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पूजा अर्चना करते हैं। आज बुधवार को जब भक्तगण पूजा करने के लिए पहुंचे तो नंदी की मूर्ति खंडित मिली। देखते-देखते यह बात पूरे गांव में फैल गई

इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि जिनकी भूमि पर मंदिर बना है। उनसे बातचीत हुई है। इस समय वह गांव में नहीं है। उन्होंने कहा है कि नंदी की मूर्ति फिर से बनवा देंगे। मूर्ति तोड़े जाने के संबंध में गांव वालों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। तोड़ने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गांव में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। ‌