
Kanpur News:जीटी रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो दोस्तों की मौत,तीन घायल
Kanpur Road Accident:कानपुर के थाना शिवराजपुर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की परीक्षा देकर लौट रहे कार सवार को एक नामी कंपनी की दूध की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
बताते चलें कि उन्नाव के गांधी नगर निवासी 40 वर्षीय अमित स्टेट बैंक में सलाहकार थे। आगरा में उनकी यूपीएसएसएससी की परीक्षा थी। इस पर वह शुक्लागंज के प्रेमनगर निवासी 36 वर्षीय शिक्षक अपने दोस्त अंकित कुमार रावत अपने बड़े भाई शैलेश और पोनी रोड निवासी दोस्त अनिल व राजेश के साथ कार से आगरा गए थे।
परीक्षा देने के बाद वापस लौट रहे थे इसी दौरान शिवराजपुर स्थित नमस्ते इंडिया डेयरी के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित दूध गाड़ी ने विपरीत दिशा में आकर कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए इसके बावजूद सभी लोग घायल हो गए हादसे के बाद आरोपित चालक दूध गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अंकित कुमार रावत और अमित को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वही घटना को लेकर शिवराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दूध गाड़ी को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
27 Jun 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
