
घुटनों के बल भगवान को शीश नवाता शिव भक्त बकरा, लोग हैरान
कानपुर (Kanpur) में एक बकरा (goat) बेहद सुर्खियों में है। जिधर देखिए उधर ही इस शिवभक्त बकरे की चर्चा है। लोग हैरान हैं, बकरे की शिवभक्ति पर। यह बकरा आरती के दौरान जिस तल्लीनता के साथ घुटनों के बल बैठकर भगवान के आगे अपना शीश झुकाते हुए दिखाई दे रहा है। और जब तक आरती खत्म नहीं हो गई तब तक बकरे ने अपना सिर उसी अवस्था में झुकाए रखा। बकरे आस्था पर आरती कर रहे भक्त आश्चर्यचकित हो गए। और आपस में चर्चा करने लगे कि, आखिर यह क्या माजरा है। आखिरकार सब एक मत हुए कि, यह सब भगवान की माया है। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बकरा शिवभक्त ... कमाल है
मामला कानपुर (Kanpur) परमट क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर बने भगवान आनंदेश्वर के भव्य मंदिर का है। आनंदेश्वर मंदिर में कई भक्त तो भोले बाबा के वन-पूजन के बाद बकरों का दान करते हैं। दान करने के बाद इन बकरों को गंगा घाट पर ही छोड़ दिया जाता है। इनमें से ही एक बकरा शिवभक्त निकाला।
कानपुर का बकरा चर्चा में आया
कानपुर के शिव मंदिर आनंदेश्वर धाम परमट (Lord Anandeshwar Temple Parmat) में बकरा की शिव भक्ति की अनोखी तस्वीर सामने आई है। इस मंदिर में एक बकरा अपने आराध्य की आराधना में लीन दिखा। आरती के वक्त बकरा घुटनों के बल पर बैठकर भगवान के आगे अपना शीश झुकाते हुए दिखाई दे रहा है। मौजूद लोगों ने बकरे की भक्ति का वीडियो बनाया गया। यह वीडियो काफी वायरल है। हर कोई इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। कानपुर का यह बकरा अब चर्चा में आ गया है।
Published on:
09 Oct 2022 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
