9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में जिलाध्यक्ष का विधायकों पर गंभीर आरोप, हुआ जमकर हंगामा

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे। जिलाध्यक्ष के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि विधायक बैठक को छोड़कर चले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
सपा प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में हुआ जमकर हंगामा

SP state president meeting, district president made serious allegations on MLAउत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार को धार देने के लिए आज बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में जमकर हंगामा हुआ। जिलाध्यक्ष ने सपा विधायक को पर गंभीर आरोप लगाया। बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई। नसीम सोलंकी के पक्ष में हो रही पहली बैठक में ही अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए।‌ बैठक सीसामऊ विधानसभा के भन्नानापुरवा बुलाई गई थी।

यह भी पढ़ें: छत पर ईटा-पत्थर, आपत्तिजनक वस्तुएं रखने वाले हो जाएं सावधान, ड्रोन से हो रही निगरानी, क्या कहते हैं एसएसपी?

समाजवादी पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आज कानपुर पहुंचे। बैठक चल रही थी कि जिलाध्यक्ष ने आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई और कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी पर गंभीर आरोप लगा दिया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया हंगामा। मंच पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिलाध्यक्ष विधायकों की तरफ उंगली से इशारा करते हुए तमीज में रहने को कह रहे हैं। इस पर तनाव बढ़ गया।

विधायक बैठक छोड़ चले गए

विधायकों के समर्थक भी ऊंची आवाज में बोलने लगे। बैनर की तरफ इशारा करने लगे। बैठक खत्म होने के पहले ही विधायक सभा छोड़कर चले गए। ऐसे में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज की महत्वपूर्ण बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। इरफान सोलंकी इस समय जेल में बंद है।