
Kanpur Traffic: गंगा मेला के चलते लागू रहेगा डायवर्जन,इन रास्तों से न करें यात्रा
Kanpur Ganga Mela 2023 : अगर आप कानपुर व आसपास जिले में रहते हैं और सोमवार को कानपुर जाने या फिर कानपुर से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
क्योंकि कानपुर में सोमवार को होने वाले गंगा मेला को देखते हुए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके साथ वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गंगामेला को लेकर जनता से अपील की है कि सोमवार को छात्रों की परीक्षाएं हैं। इसे देखते हुए परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं पर रंग न डालें। यातायात को लेकर जो व्यवस्था बनाई गई है। उसी व्यवस्था के अनुरूप कार्य करें। गंगामेला की ऐतिहासिक परंपरा को निभाने में किसी को कोई तकलीफ न पहुंचाएं।
कुछ इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था
1. ग्रीनपार्क चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट की तरफ नही जायेगा, सरसैया घाट चौराहा जाने वाले वाहन एमजी कालेज चौराहा, म्योरमिल तिराहा से बायें होते हुए बडा चौराहा एवं चेतना चौराहा से व्यायाम शाला होते हुए मेघदूत चौराहा जा सकेगें ।
2. मेघदूत चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहा की ओर नहीं जायेगा, सरसैया घाट चौराहा जाने वाले वाहन बडा चौराहा, कोतवाली चौराहा, परेड चैराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
3. चेतना चौराहे से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहे की ओर नही जायेगा, चेतना चौराहे से दाहिने मुडकर व्यायाम शाला होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेगा।
4. भगवत तिराहे से कोई भी वाहन सरसैया घाट की ओर नही जायेगा, भगवत तिराहे से बायें मुडकर मेघदूत तिराहा से दाहिने यू-टर्न लेकर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेगा।
कुछ इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
1. मेघदूत तिराहे से होकर आने वाले वाहन जो सरसैया घाट चौराहे की ओर आना चाहता है। वह अपने वाहन को फूलबाग स्थित अण्डरग्राउण्ड पार्किंग में अपने वाहन को पार्क कर पैदल आ सकेगे।
2. चेतना चौराहे से सरसैया घाट चौराहे की ओर आने वाले वाहन चेतना चौराहे पर स्थित जी.एन.के.इण्टर कालेज के ग्राउण्ड मे अपने वाहन को पार्क कर पैदल आ सकेगे।
3. ग्रीनपार्क चौराहे की ओर से आने वाले वाहन जो सरसैया घाट की ओर आना चाहते है वह अपने वाहन को ग्रीनपार्क स्टेडियम के अन्दर की सड़क पर वीआईपी रोड को छोड़कर अपने वाहन को पार्क कर पैदल आ सकेगें।
4. मीडिया पार्किंग- पीडब्लूडी अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय के सामने, सरसैया घाट चौराहा, पर अपने वाहन को पार्क करगें।
5. वीवीआईपी पार्किंग- जिला निर्वाचन कार्यालय ग्राउण्ड के अन्दर पार्किंग अपने वाहन को पार्क करगें।
6. वीआईपी पार्किंग- महिला थाने से जेल तक सड़क के दोनो तरफ अपने वाहन को पार्क करगें।
Published on:
12 Mar 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
