उत्तर प्रदेश के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले दो इंजीनियरों की मौत हो चुकी है। पनकी पावर हाउस ऑफीसर्स कॉलोनी निवासी विनीत दुबे ने 13 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। अचानक तबीयत बिगड़ी और 14 मार्च को विनीत की मौत हो गई। फर्रुखाबाद के भोलेपुर बलदेव भवन निवासी मयंक कटियार ने भी इंपायर वाराही क्लीनिक में 18 नवंबर को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। उसकी भी मौत एक दिन बाद 19 नवंबर को हो गई।
हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले दो इंजीनियर की मौत
विनीत दुबे का मामला सामने आने के बाद मयंक कटियार के परिजनों ने भी न्याय की गुहार लगाई और थाना रावतपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। दोनों ही मामले में चेहरे में सूजन और असहनीय दर्द के लक्षण सामने आए हैं।
क्या कहते हैं सीएमओ?
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया था कि इस संबंध में सीएमओ से रिपोर्ट मानी गई है। जो भी जानकारी सामने आएगी। उसके अनुसार कार्रवाई होगी। इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरी दत्त नेगी ने तीन सदस्य कमेटी बनाई है। जो पूरे मामले की जांच करेगी।
गोपनीय जांच भी कराई जा रही
इसके साथ ही गोपनीय जांच भी कराई जा रही है। जिसमें क्लीनिक को लेकर पूरी जानकारी मांगी गई है। अब इस बात की भी जांच की जाएगी कि अब तक कितने लोगों ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इसलिए बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।