22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केस्कोi का नया कदम : जल्द बनेंगे फॉल्ट, डिफॉल्टर्स से वसूली के लिए बनेंगे अलग गैंग भी

पिछले काफी दिनों से शहर की जनता डिसकनेक्शन और फॉल्ट्स सरीखी मुश्‍किलों से घिरी थी. ऐसे में केस्‍को ने फैसला लिया सख्‍त कदम उठाने का.

2 min read
Google source verification
Kanpur

केस्को का नया कदम : जल्द बनेंगे फॉल्ट, डिफॉल्टर्स से वसूली के लिए बनेंगे अलग गैंग भी

कानपुर। पिछले काफी दिनों से शहर की जनता डिसकनेक्शन और फॉल्ट्स सरीखी मुश्‍किलों से घिरी थी. ऐसे में केस्‍को ने फैसला लिया सख्‍त कदम उठाने का. इस क्रम में अब केस्‍को की ओर से अलग गैंग बनाने और फॉल्‍ट्स को जल्‍द से जल्‍द सुधरवाने का काम तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा होंगे और भी ढेरों सुधार कार्य. कैसे, आइए जानें.

ऐसी मिली है जानकारी
शहर में डिसकनेक्‍शन और फॉल्‍ट्स बनाने के नाम पर अब केस्को के प्राइवेट गैंगों के बीच घालमेल बिल्‍कुल भी नहीं हो सकेगा. डिफॉल्टर्स के खिलाफ ड्राइव, उनके डिस्कनेक्शन के लिए केस्को अलग से 27 प्राइवेट गैंग रखने जा रहा है. इसके अलावा पहले की 175 गैंग अब केवल फॉल्ट, ब्रेकडाउन अटैंड करेगी. केस्को ऑफिसर्स को उम्मींद है कि इससे रेवेंयू जुटाने के साथ बिजली संकट को दूर करने में भी आसानी रहेगी.

अब मिलेगी अंधेरे से मुक्‍ति
बता दें कि केस्को में 175 प्राइवेट गैंग लगे हुए हैं. इनमें से सबसे ज्‍यादा 57 गैंग सर्किल तीन में लगे हैं. यह केस्को का सबसे बड़ा सर्किल माना जाता है. सर्किल वाइज़ लगे प्राइवेट गैंग फॉल्ट, ब्रेकडाउन के अलावा मार्निंग रेड, सैनिटाइजेशन, डिफॉल्टर्स के खिलाफ डिस्कनेक्शन ड्राइव में भी लगी रहती है. इधर गर्मी बढऩे के साथ फॉल्ट, ब्रेकडाउन की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है.

कमी हो जाती है गैंग की
केस्को एम्‍प्‍लॉयज़ के मुताबिक फॉल्ट, ब्रेकडाउन के बावजूद मार्निंग रेड, सैनिटाइजेशन ड्राइव जारी है. इससे फॉल्ट व ब्रेकडाउन अटैंड करने वाली प्राइवेट गैंग की कमी हो जाती है, जिससे फॉल्ट व ब्रेकडाउन बनने में अधिक समय लगता है. सबसे अधिक समस्या का सामना पोल से सर्विस केबल टूटने, ट्रांसफॉर्मर का एक फ्यूज उडऩे जैसे छोटे-छोटे फॉल्ट के कारण एक साथ हजारों की आबादी बिजली संकट से प्रभावित होती है.

आयोजित हुई मीटिंग भी
इसके बाद कहीं छोटे-छोटे फॉल्ट्स की बारी आती है. इससे लोगों को अधिक समय तक बिजली संकट का सामना करना पड़ता है. बाद में इसका असर सैनिटाइजेशन, मार्निंग रेड व डिसकनेक्शन ड्राइव पर भी पड़ता है. इस समस्या के हल के लिए केस्को ने 27 और प्राइवेट गैंग रखने की तैयारी की है. जो सिर्फ डिफॉल्टर्स के खिलाफ ड्राइव चलाने में रहेगी. इसको लेकर बुधवार को केस्को ऑफिसर राधेश्याम यादव, पीके सिंह के अलावा चारों सर्किल के जीएम ने यूपीएसआईसी के आउटसोर्सिंग कांट्रैक्टर्स के साथ मीटिंग की. जल्द से 27 प्राइवेट गैंग उपलब्ध कराने को कहा है.

ऐसा कहते हैं अधिकारी
इस बारे में केस्‍को के टेक्‍निकल डायरेक्‍टर आरएस यादव कहते हैं कि डिस्कनेक्शन के लिए 27 नई गैंग रखे जा रहे हैं. इससे डिफॉल्टर्स के खिलाफ ड्राइव भी प्रभावित नहीं होगी. साथ ही फॉल्ट व ब्रेकडाउन जल्द से जल्द बनाने में मदद मिलेगी.