
कटियाबाजी करने वालों सावधान, अब नहीं कर सकेंगे बिजली चोरी
कानपुर। सबसे ज्यादा बिजली चोरी वाले सबस्टेशनों में अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क का रास्ता साफ हो गया है. पिछले दिनों चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई एनर्जी टॉस्क फोर्स की मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल मिल गया है. 75 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से ओवरहेड एलटी लाइन की जगह अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी.
ऐसी मिली है जानकारी
केस्को के सिटी में 20 डिवीजन और 88 सबस्टेशन हैं. सबसे ज्यादा बिजली चोरी सबस्टेशनों में कोपरगंज आलू मंडी डिवीजन का चीना पार्क और जरीब चौकी डिवीजन का चमनगंज सबस्टेशन है. इनमें एग्रीगेट टेक्निकल एंड कामार्शियल लॉस 50 परसेंट से भी ज्यादा है. इस डिवीजन में एक तिहाई से ज्यादा बिजली चोरी व लाइनलॉस में चली जाती है. यही वजह है कि केस्को ने बिजनेस प्लान के अंर्तगत चमनगंज व चीना पार्क सबस्टेशन एरिया में में अंडरग्राउंड केबल बिछाने की तैयारी की थी.
तैयार किया गया प्रोजेक्ट
इन दोनों सबस्टेशनों की 297 किलोमीटर ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड किए जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया. इसमें 79 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट को पिछले दिनों हुई केस्को बोर्ड में भी पास कर दिया था. पर 25 करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट होने की वजह से एनर्जी टॉस्क से मंजूरी भी चाहिए. इसी वजह केस्को ने यह प्रोजेक्ट थर्सडे को चीफ सेक्रेटरी आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई एनर्जी टॉस्क फोर्स की मीटिंग में भी रखा. मीटिंग में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल सहित अन्य ऑफिसर भी मौजूद रहे. ऑफिसर्स के मुताबिक टॉस्क फोर्स ने केस्को के इस प्रपोजल को पास कर दिया है.
अब नहीं हो सकेगा चोरी का ये काम
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक कोपरगंज डिवीजन में बड़े पैमाने पर बिजली चोर कटियाबाजी करते हैं. इसके साथ ही मीटर में छेड़छाड़ कर भी बिजली चोरी की जाती है. इस प्रोजेक्ट के अर्न्तगत सभी एलटी लाइन अंडरग्राउंड कर दी जाएगी. इससे बिजली चोर कटियाबाजी नहीं कर सकेंगे. अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क के साथ घरों के अंदर लगे मीटर भी बाहर कर दिए जाएंगे. इससे मीटर में छेड़छाड़ करना भी आसान नहीं होगा.
बाबूपुरवा में सफल हुई टीम
बिजली चोरी रोकने का यह फंडा केस्को ने सबसे पहले बाबूपुरवा सबस्टेशन में अपनाया. इसमें ओवरहेड एलटी लाइन की जगह अंडरग्राउंड केबल बिछाई गई. इससे बाबूपुरवा सबस्टेशन में कटियाबाजी कर रहे बिजली चोरों को कनेक्शन लेना. अब इस सबस्टेशन में कनेक्शन की संख्या 6600 से बढ़कर बढ़कर लगभग 11 हजार हो चुकी है. साथ पहले के मुकाबले एक चौथाई से ज्यादा बढ़ चुका है.
ऐसा कहा अधिकारी ने
एमडी केस्को सौम्या अग्रवाल कहती हैं कि एनर्जी टॉस्क फोर्सं ने अंडरग्राउंड केबलिंग के 75 करोड़ के प्रोजेक्ट को पास कर दिया हैं. जल्द ही टेंडर प्रॉसेज किया जाएगा.
Published on:
14 Sept 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
