कानपुर। शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ में लोगों के हाथ मानों लॉटरी लग गयी। गंगा की कटान की वजह से एक मट्टी के टीले में दरार पड़ गयी। दरार पड़ने के बाद पास ही के गांव के लोग के कुछ परिवार इस दरार को देखने पहुंचे और पास में ही लगभग 2600 से 3000 साल पुराने सिक्के मिले। हालांकि पुरातत्व विभाग के जांच के बाद ही सारा मामला साफ होगा। कैंट के इस क्षेत्र में दपकेश्वर मंदिर है और लोगों की मानें तो मंदिर के आस पास के इलाके में इस तरह के और भी खजाने के मिलने की उम्मीद है।