कानपुर। लोकसभा सीट कानपुर से भाजपा प्रत्याशी मंत्री सत्येदव अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर गए और मतदान किया। इस मौके पर उन्होंन कहा कि देश के एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगे। यूपी ही नहीं पूरे देश में भाजपा के पक्ष में महौल है। कहा, सपा और बसपा जब चुनाव जीतते है तो ईवीएम ठीक होती है और जैसे ही हार की आहट मिलती है, वैसे खराब होने का ठीकरा फोड़ने लगते हैं ।मंत्री ने दावा किया कि 2019 में हम यहां 2014 के मुकाबले ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगे। क्योंकि जनता भ्रष्टावार के खिलाफ वोट कर रही है।
लोगों की सराहना
मंत्री मंत्री सत्येदव ने वोट करने के लिए पहुंचे और बकाएदा लाइन पर खड़े हुए। नंबर आने पर बूथ के अंदर जाकर मतदान किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकलें और मतदान करें। क्योंकि आपका एक मत दिल्ली में मजबूर सरकार बनाएगा। इस बीच मतदान केन्द्रो पर पंखो की व्यवस्था ना होने पर सत्यदेव ने कहा कि जनता परेशान हो रही है इससे मुझे कस्ट हो रहा है। इतनी लम्बी लाइन है और जनता गर्मी में है पंखे नहीं है। फिर भी मतदाता महायत्र में आहूती देने के लिए डटा है। यही हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है।
जीतने पर ईवीएम ठीक
कानपुर नगर के कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराब होने के सवाल पर मंत्री सत्येदव ने कहा कि कई जगह सुचना मिली हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने ठीक कराया है। साथ ही ऐसी दिग्कत न आए इसके लिए निर्वाचन विभाग के उचित कदम उठानें चाहिए। मंत्री ने अखिलेश की कन्नौज में खराब ईवीएम की शिकायत पर कहा कि जब ये लोग जीतते हैं तब सबकुछ ठीक रहता है। जैसे ही इन्हें हार का खतरा दिखता है वैसे ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने लगते हैं। चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है और इस पर प्रश्नचिन्ह लगाना सरासर गलत है।