10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टीचर-स्टूडेंट के लव चैट में नया खुलासा, शिक्षिका ने सच्चाई से उठाया पर्दा, कहीं छात्र का पिता ही विलेन तो नहीं?

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के एक मशहूर स्कूल की शिक्षिका के साथ हाईस्कूल के छात्र की लव चैट पकड़ी गई है। आरोप है कि महिला शिक्षक छात्र को बहका रही थी औश्र शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रही थी।

2 min read
Google source verification
love chat between female teacher and student in kanpur teacher big allegation my-personal photos were taken out

UP News: कानपुर के मशहूर स्कूल की टीचर का स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्र पर दिल आ गया। आरोप है कि महिला शिक्षक छात्र से अश्लील चैटिंग करती है और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। छात्र के पिता ने महिला शिक्षक के खिलाफ एएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। एएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामला कैंट थाना क्षेत्र के निजी स्कूल का है। उन्नाव के शख्स ने कैंट क्षेत्र के एएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बेटा एक स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। स्कूल की एक महिला शिक्षक बेटे से रातभर फोन पर चैटिंग करती है। शारीरिक संबंध और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। उसका पति और भाई भी बेटे के स्कूल में हैं। तीनों मिलकर बेटे को दूसरा धर्म अपनाने के लिए बर्गला रहे हैं।

शिक्षिका बोली- मेरी निजी फोटोज निकाली और...
पिता ने एसीपी को बेटे और महिला शिक्षक के बीच हुई चैटिंग के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं। पिता का कहना है कि बेटे ने काफी सारी चैटिंग डिलीट कर दी है। वहीं, शिक्षिका का कहना है कि मैंने छात्र को अपना मोबाइल डांस सीखने के लिए दिया था, तभी उसने मोबाइल से मेरी निजी तस्वीरें अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली थीं। इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर संदेश और तस्वीरें भेजने के लिए मजबूर करता था।

शिक्षिका ने छात्र के पिता पर लगाए ये आरोप
शिक्षिका के मुताबिक, छात्र शराब पीता है। आठ सितंबर को वह शुक्लागंज फ्लाईओवर के नीचे नशे में धुत मिला। उसने विभिन्न नंबरों से फोन कर धमकी दी थी। उसके पिता भी पीछा करते थे। शिक्षिका ने पिता पर अंतरंग संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। बताया जब उसे मना किया तो गलत आरोप लगा दिए। हालांकि, शुक्रवार को शिक्षिका व उसके पति को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया।