23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टी नहीं मिलती है, इसलिए बीवी के साथ सेक्स करने को छुट्टी मांगी

यूपी पुलिस के सिपाहियों को छुट्टी के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने है

2 min read
Google source verification
UPP. uttar pradesh police, DGP om prakash singh, Mahoba SP, leave for sex, kanpur crime news, crime news, up crime news, som singh

छुट्टी नहीं मिलती है, इसलिए बीवी के साथ सेक्स करने को छुट्टी मांगी

कानपुर . अजब मामला सामने आया है। एक सिपाही ने अपने अफसरों को खत भेजकर सेक्स करनेे के लिए एक महीने की छुट्टी मांगी है। अफसरों ने सिपाही की अर्जी देखकर सलाह-मशविरा किया। इसी दौरान सिपाही की अर्जी वायरल हो गई। ऐसे में नाराज अफसरों ने तुरंत सिपाही को बुलाया और फटकार लगाते हुए दफ्तर में बैठाकर कुछ ऐसा काम कराया कि अब सिपाही छुट्टी पर जाने की तैयारी में जुटा है, लेकिन सेक्स के लिए अवकाश मांगने की बात से इंकार करने लगा है। मामला पड़ोसी महोबा जिले से जुड़ा है।


परिवार बढ़ाने का तर्क देकर सोम सिंह ने लगाई अर्जी

सोशल मीडिया पर वायरल छुट्टी की अर्जी सोम सिंह नामक सिपाही की है, जिसने अपना परिवार बढ़ाने के लिए 30 दिनों की छुट्टी की गुहार लगाई है। बुंदेलखंड के महोबा जिले की कोतवाली में तैनात सिपाही सोम सिंह ने 23 जून से एक माह की छुट्टी की गुजारिश लगाई तो थानेदार ने मजबूरी को देखते हुए 45 दिनों की छुट्टी की सिफारिश को अग्रसारित कर दिया। इस अर्जी के वायरल होने पर एसपी ने सीओ को फटकार लगाई तो सीओ ने सिपाही को अपने दफ्तर में बैठाकर जमकर डांट लगाई।


आफिस से वायरल हुई अर्जी, दूसरा आवेदन लिखवाया

सिपाही ने बताया कि उसने अर्जी सिर्फ आफिस में लगाई थी, वहीं से किसी ने शरारत में आवेदन को वायरल किया है। इसके बाद सीओ ने सिपाही को बैठाकर कहाकि छुट्टी तो मिल जाएगी, लेकिन पहले यह काम अभी यहीं करना होगा। सीओ ने समझाया कि उसे दूसरा आवेदन दाखिल करना होगा। इस समझाइश के बाद सिपाही सोम सिंह ने मकान बनवाने का हवाला देकर छुट्टी के लिए आवेदन दाखिल किया, जिसे तुरंत मंजूर कर लिया गया है। दूसरी ओर, नया आवेदन दाखिल करने के बाद सोम सिंह ने कहा कि वायरल अर्जी फर्जी है और वह घर बनवाने के लिए 25 जून से एक महीने की छुट्टी पर जाएगा। उसने दावा किया कि शुक्रवार को ही छुट्टी के लिए आवेदन किया है, जोकि 25 जून से एक महीने के लिए है। थाने के सूत्रों के मुताबिक, सोम सिंह ने पहले किए गए आवेदन में परिवार बढ़ाने का ही जिक्र किया था लेकिन जब उनका आवेदन पत्र वायरल हो गया तो उच्च अधिकारियों के दबाव में उन्हें अपना आवेदन बदलना पड़ा। जिसके बाद सोम सिंह ने छुट्टी की तारीख 23 जून की जगह पर 25 जून कर दी है।


सोम सिंह जैसे कई सिपाहियों ने दिया है आवेदन

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब यूपी पुलिस के सिपाहियों को छुट्टी मिलने में होने वाली परेशानियों का खुलासा हुआ है। इससे पहले मई में लखनऊ में तैनात सिपाही धर्मेंद्र सिंह ने दस दिनों की छुट्टी मांगी थी। धर्मेन्द्र ने कहा था कि अगर उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो उनकी पत्नी उन्हें छोड़ कर चली जाएगी। जिसके बाद अधिकारियों ने धर्मेन्द्र की छुट्टी तत्काल मंजूर कर ली थी।