
Major accident, overturning of uncontrolled pickup कानपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से कोहराम मच गया। शोर-शराबा के बीच राहत और बचाव कार्य चलाया गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप फर्रुखाबाद से आलू लाद कर आ रही थी। जिस पर श्रमिक और उनके परिवार वाले बैठे थे। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज की है। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें कृष्णा (5 माह) पुत्र शिव गोपाल निवासी सकरेज शिवराजपुर, कुसमा (50) पत्नी राम सजीवन, सूरज कली निवासीगण भोजपुर लालगंज रायबरेली शामिल है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज की है।
पिकअप सवार सभी भैंसऊ शिवराजपुर आलू खोदने के लिए आए थे। तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने राहत और बचाव कर चलाया। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप रखने के बाद सड़क पर आलू के बोरे फैल गए।
Published on:
12 Mar 2025 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
