23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 26 घायल

हादसे में पुलिसकर्मियों समेत 26 घायल हो गए। जिसमें चार घायलों को अधिक चोटें आई हैं। नौबस्ता इंसपेक्टर अमित कुमार भड़ाना ने कहा कि बस में 45 पुलिसकर्मी सवार थे। पुलिस अमरोहा जनपद की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Many Policeman Badly Injured in Accident while Going for Election Duty

Many Policeman Badly Injured in Accident while Going for Election Duty

कानपुर में नौबस्ता बाईपास फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह हादसा हो गया। पुलिसकर्मियों से भरी बस ट्रक को ओवरटेक करते वक्त उससे टकराकर पलट गई। हादसे में पुलिसकर्मियों समेत 26 घायल हो गए। जिसमें चार घायलों को अधिक चोटें आई हैं। नौबस्ता इंसपेक्टर अमित कुमार भड़ाना ने कहा कि बस में 45 पुलिसकर्मी सवार थे। पुलिस अमरोहा जनपद की है। फिरोजाबाद में रविवार को तीसरे चरण का मतदान कराने के बाद यह सभी पुलिसकर्मी चौथे चरण के मतदान के लिए उन्नाव जाने को रवाना हुए थे।

यह है मामला

सोमवार तड़के नौबस्ता बाईपास फ्लाईओवर पर ट्रक को ओवरटेक करते समय बस की एक साइड उससे टकरा गई। चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पलट गई। सभी 45 घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया। जिसमें से सिपाही जसवीर और तीन फॉलोवर विक्रम, सतीश और पप्पू को अधिक चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने चारों की हालत गंभीर बताई है। बाकी पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में वाराणसी के इस अस्पताल में 24 फीसदी अधिक कैंसर मरीजों का हुआ इलाज

यह भी पढ़ें: कबाड़ हो जाएंगी पुरानी गाड़ियां, स्क्रैप पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य बना यूपी, जानें वाहन मालिकों को मिलेंगे क्या फायदे

बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। अब 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है। इस ऱण में लखनऊ सहित अवध की कुछ सीटें अहम मानी जा रही हैं। चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं।