25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी को राक्षस कहने वाले बयान पर भड़की बीजेपी की ये महिला नेता, कांग्रेस को खुलेआम दी चेतावनी

मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का दिमागी संतुलन खराब हो गया है...

3 min read
Google source verification
Mayor Pramila Pandey statement on Congress Kanpur UP news

मोदी को राक्षस कहने वाले बयान पर भड़की बीजेपी की ये महिला नेता, कांग्रेस को खुलेआम दी चेतावनी

कानपुर।कांग्रेस के नेता अजय माकन ने आप के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने से इनकार करते हुए कहा कि मोदी नाम के राक्षस को जन्म देने वाले केजरीवाल हैं। जिस पर दिल्ली से लेकर कानपुर तक सियासत गर्म हो गई है। मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कांग्रेस को मिल रही हार के चलते नेताओं का दिमागी संतुलन खराब हो गया है और वह इसी के चलते अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति पर गलत बयान देने से पहले राजनेताओं को सौ बार सोचना होगा। मेयर ने कहा कि कांग्रेस रूपी डकैत ने 60 साल तक देश में राज किया और एक चायवाले ने उन्हें पटखनी देकर देश का पीएम बन गया, जो कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा।
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का दौर चल रहा है। इस पर विराम लगाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय मकान ने एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि आप के साथ किसी भी कीमत पर गठबंधन नहीं होगा। माकन ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान भी दे डाला। माकन ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करने वाली है। यहां तक कि पार्टी नेतृत्व आप से किसी भी तरह की बातचीत नहीं कर रही है। माकन ने आप सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि ’मोदी नाम के राक्षस को जन्म देने वाले केजरीवाल हैं। इसी के बाद भाजपा के नेता आगबबूला हो गए और कांग्रेस के नेता को हद में रहने की चेतावनी डे डाली।
चायवाले को नहीं पचा पा रहे कांग्रेसी
कानपुर की मेयर ने अजय माकन के इस बयान की घोर निंदा की और उन्हें हद में रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया। कांग्रेस ने अपना और अपने परिवार को विकास किया, जिसके चलते देश की करीब 40 फीसदी आबादी दर्द से कराह रही थी। 2014 में एक चायवाले ने उन्हें चेतावनी दी और लोकसभा चुनाव में देश की 125 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया। इसी के बाद से कई राजनीतिक दलों की आमदनी छिन गई और डिप्रेशन में आकर वह आएदिन देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
महागठबंधन फ्लाफ शो
मेयर ने कहा कि हां पार्टी यूपी की तीन लोकसभा उपचुनाव सीटें हार गई हैं, पर 2019 में ऐसा नहीं होगा। विपक्ष का महागठंधन फ्लाफ शो साबित होगा। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगी और 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मेयर ने बताया कि कानपुर में विकास के नाम पर अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया। अंग्रेजों के जमाने की सीवर पाइप लाइनें पड़ी हैं। नई पाइप लाइन बिछाने के नाम पर पैसा आया पर वह कहां चला गया अभी तक इसका हिसाब पूर्व सरकार के नेताओं के पास नहीं है। हम जनता के एक-एक रूपए का हिसाब लेंगे।
75 सीटें जीतेगी बीजेपी
मेयर ने बताया कि उत्तर प्रदेश से भाजपा कम से कम 75 सीटें 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतेगी। सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ अन्य दल भी एक साथ चुनाव के मैदान में आते हैं तो भी भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। प्रधानमंत्री की आगवाई वाले एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ अगले साल फिर से बनने जा रही है। मेयर ने कहा कि सोनिया, राहुल, अखिलेश और मायावती को भी 2019 में हार उठानी होगी। यह नेता भी चुनाव हारेंगे। इसी के चलते खुद अखिलेश और मायावती सुरक्षित सीट खोज रहे हैं। अमेटी और रायबरेली में भी कमल खिलेगा। जनता वहां से भी परिवारवाद की सियासत का खात्मा कर देगी। मेयर ने कहा कि सीएम योगी अच्छा कार्य कर रहे हैं। सपा-बसपा ने सूबे को बीमारी की कगार पर खड़ा कर दिया था, जिसे वह ठीक कर रहे हैं और जनता को जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।