
ह्रदय रोग और हाई बीपी से कैसे बचे, मेदांता गुड़गांव के विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया रास्ता
औद्योगिक नगरी कानपुर में मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहान की टीम के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सहित अन्य मौजूद थे। जिन्होंने कैंप में आए लोगों का निशुल्क चेकअप किया। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे भी मौजूद थी। हेल्थ कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना चेकअप कराया। हेल्थ चेकअप को संबोधित करते हुए मेदांता के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एसके तनेजा ने कहा कि हृदय रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण धूम्रपान, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, डायबिटीज, मोटापा, मानसिक तनाव और अनियंत्रित दिनचर्या है।
न्यूरो सर्जन डॉक्टर निखिल पराड़कर की सलाह
कार्यक्रम को न्यूरो सर्जन डॉक्टर निखिल पराड़कर ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, लकवा के मुख्य कारण तनाव, हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि बीमारियां है। इसको रोकने के लिए शुगर, हाई बीपी को नियंत्रित करें। नियमित व्यायाम करना भी अति आवश्यक है। श्री दिगंबर जैन पवित्र औषधालय सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संबंध में मंत्री संदीप जैन ने बताया कि इस मौके पर कुल 551 लोगों का ईसीजी जांच, बीएमडी, शुगर, बीपी जांच की गई। 1 सप्ताह की दवा भी निशुल्क दी गई। शिविर में फिजियोथेरेपी की भी सुविधा दी गई थी।
यह भी पढ़ें
ब्लड प्रेशर को ना करें नजरअंदाज
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि कोरोना कि बाद हाई ब्लड प्रेशर आम समस्या बनकर सामने आई है। इसे नजरअंदाज ना करें। क्योंकि ज्यादा गंभीर होने पर हृदय रोग की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने नियमित जांच कराने के लिए कहा। आरोग्यधाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने भी संबोधित किया। श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के मंत्री गुंजन गांधी ने कहा कि मेदांता हॉस्पिटल की ओर से गुड़गांव से आए डॉक्टर द्वारा मरीजों को देखा गया। इस मौके पर जैन हेल्थ केयर सेंटर एवं श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, आलोक सरावगी, मणिकांत जैन, सुशील जैन, अशोक, गिरीश जयसवाल, अजय जैन, नीरज जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
27 Feb 2022 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
