15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा को उठा ले जाने की धमकी, तीन गिरफ्तार

Minor girl student molested कानपुर में कॉलेज और कोचिंग जाने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। शोहदों ने छात्र को जबरन उठा ले जाने की धमकी दी है। पीड़िता की मां तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
घटना की जानकारी देते अपर पुलिस उपायुक्त

Minor girl student molested कानपुर में कॉलेज पढ़ने जाने वाली नाबालिग छात्र के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। रास्ते में शोहदे गंदी गंदी बातें और इशारा करते हैं। पीड़िता की मां ने थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी बेटी को जबरन उठा ले जाने की धमकी देते हैं। इस संबंध अपर पुलिस उपायुक्त के दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी कॉलेज और कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की जाती है। शुरुआत में उनकी बेटी ने पूरे मामले को अनदेखा किया। लेकिन बीते सोमवार को कोचिंग से लौटते समय बेटी को रास्ते में रोक लिया और जबरन उठाकर ले जाने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत करने पर उन लोगों ने रास्ते में रोक लिया और उनके साथ मारपीट की।

क्या कहती है गुजैनी थाना पुलिस?

गुजैनी पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस उपायुक्त के दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि नाबालिग किशोरी को परेशान करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। बाल अपचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌