
मैं डीएम बोल रहा हूं मुकदमा वापस ले लो, अब पुलिस उसके पीछे लगी
अराजक तत्वों और मनचलों को कानून का भय नहीं है। वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर कानून से खिलवाड़ करते हैं और बचने के लिए जिलाधिकारी के नाम का भी सहारा लेते हैं। इसी प्रकार का एक मामला बर्रा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां 32 वर्षीय महिला ने थाने में तहरीर देकर पड़ोसी युवक की गलत हरकतों की जानकारी दी है। अपनी तहरीर में उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक घर में ताक झांक करता है। अश्लील अश्लील इशारे भी करता है। बीते 19 मई को घर में घुसकर गंदा काम करने का प्रयास किया। थाने में तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मूलतः फतेहपुर की रहने वाली पीड़िता बर्रा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में अकेले रहती है। जिसका पति छोड़कर चला गया है। पीड़िता ने बताया कि बीते 23 मई को उसके मोबाइल पर फोन आया कि वह 'डीएम' बोल रहा है। थाने में दी गई तहरीर की जांच उसके पास आई है। जांच होने के बाद आगे बताऊंगा कि क्या करना है। पीड़िता को शक होने पर उसी नंबर पर फोन लगाकर बातचीत किया तो सामने वाले ने जो स्वयं को डीएम बता रहा था डीएम पर ही आपत्तिजनक बोलने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने थाना में घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की जानकारी पीड़िता ने डीएम को मैसेज करके दिया। बातचीत का ऑडियो भी उसने जिलाधिकारी और पुलिस को दिया है। डीएम ने पीड़िता को मैसेज करके बताया है कि चिंता की बात नहीं है, वह कड़ा एक्शन लेंगी। इधर डीसीपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी के निर्देश पर बर्रा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Published on:
27 May 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
