
Monkeypox Alert in Kanpur 10 bed hospital Ready Hallet
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंकीपॉक्स लेकर अलर्ट जारी हो गया है। दिल्ली में मंकी पॉक्स का रोगी मिलने के बाद कानपुर में सख्ती बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और प्राइवेट सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया है। इसके साथ हैलट में स्थित मैटरनिटी विंग में 10 मंकीपाक्स डेडीकेटेड अस्पताल तैयार किया है। इसके अलावा निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले हर शख्स के संबंध में जानकारी रखें। यग भी कहा गया है कि किसी में लक्षण मिलते हैं तो तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचित करें।
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन के अनुसार मंकी पॉक्स की जांच सुविधा अभी कानपुर में नहीं है। अगर कोई संदिग्ध संक्रमित मिलता है तो उसका सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। सीएमओ ने कहा कि अभी शासन की तरफ से कोई गाइडलाइन या एडवाइजरी जारी नहीं हुई लेकिन मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
मंकी पाक्स की शिकायत में रोगी को ठंड लगने के साथ तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, जकड़न, कमजोरी महसूस होती है। साथ ही लिम्फ नोड्स (लसीका ग्रंथियों) में सूजन आने लगती है। संक्रमण के पांच दिनों के अंदर चेचक जैसे निशान आ जाते हैं।
मंकीपाक्स से बचाव के कलिए संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखें। संक्रमित के संपर्क में आने पर हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं। संक्रमित की इस्तेमाल की हुई सामग्री को न छुएं। मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधान का पालन करें।
मंकीपॉक्स कई तरह से फैलता है। डॉ ऋचा गिरि के अनुसार संक्रमित के घावों को छू ले और हाथ साफ न करे। संक्रमित के बिस्तर पर लेट जाए। संक्रमित से यौन संबंध बनाए। छींक से निकले थूक कण शरीर पर पड़ें और साफ न करने पर फैलता है।
Updated on:
25 Jul 2022 02:32 pm
Published on:
25 Jul 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
