20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में मंकी पॉक्स के लिए 10 बेड का बना अस्पताल, अलर्ट जारी

Monkeypox Symptoms : देश मंकीपॉक्स के मरीज मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी हो गया। लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में टीमें अलर्ट मोड पर हो गई।

2 min read
Google source verification
Monkeypox Alert in Kanpur 10 bed hospital Ready Hallet

Monkeypox Alert in Kanpur 10 bed hospital Ready Hallet

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंकीपॉक्स लेकर अलर्ट जारी हो गया है। दिल्ली में मंकी पॉक्स का रोगी मिलने के बाद कानपुर में सख्ती बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और प्राइवेट सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया है। इसके साथ हैलट में स्थित मैटरनिटी विंग में 10 मंकीपाक्स डेडीकेटेड अस्पताल तैयार किया है। इसके अलावा निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले हर शख्स के संबंध में जानकारी रखें। यग भी कहा गया है कि किसी में लक्षण मिलते हैं तो तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचित करें।


सीएमओ डॉ. आलोक रंजन के अनुसार मंकी पॉक्स की जांच सुविधा अभी कानपुर में नहीं है। अगर कोई संदिग्ध संक्रमित मिलता है तो उसका सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। सीएमओ ने कहा कि अभी शासन की तरफ से कोई गाइडलाइन या एडवाइजरी जारी नहीं हुई लेकिन मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - बॉडी के खराब अंग भी आएंगे अब काम, डेड पार्ट्स का बनेगा अनोखा म्यूजियम


मंकी पाक्स की शिकायत में रोगी को ठंड लगने के साथ तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, जकड़न, कमजोरी महसूस होती है। साथ ही लिम्फ नोड्स (लसीका ग्रंथियों) में सूजन आने लगती है। संक्रमण के पांच दिनों के अंदर चेचक जैसे निशान आ जाते हैं।


मंकीपाक्स से बचाव के कलिए संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखें। संक्रमित के संपर्क में आने पर हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं। संक्रमित की इस्तेमाल की हुई सामग्री को न छुएं। मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधान का पालन करें।


मंकीपॉक्स कई तरह से फैलता है। डॉ ऋचा गिरि के अनुसार संक्रमित के घावों को छू ले और हाथ साफ न करे। संक्रमित के बिस्तर पर लेट जाए। संक्रमित से यौन संबंध बनाए। छींक से निकले थूक कण शरीर पर पड़ें और साफ न करने पर फैलता है।

यह भी पढ़े - उदयपुर घटना के बाद पहचान छुपा रहे दावते-इस्लामी के मुस्लिम, हरी की जगह पहन रहे सफेद पगड़ी