
आईएमडी ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 29 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ रुक-रुक कर जोरदार बारिश होगी। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब कानपुर के उत्तरी भागों पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। जिसके कारण कानपुर मंडल के जिलों में रुक-रुक कर जोरदार बारिश होने की संभावना है। रविवार को दिन में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी। रात में भी यही स्थिति बनी रहेगी। सोमवार, मंगलवार और बुधवार के विषय में भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
सीएसए कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार सोमवार श्री कृष्णा जन्माष्टमी के दिन का तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। 12.7 मिलीमीटर बारिश होने की उम्मीद है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। 83 प्रतिशत के साथ 13 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। बुधवार 28 अगस्त का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। 16.8 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। गरज और चमक के साथ 73 प्रतिशत बारिश होने का पूर्वानुमान है। आज 4:30 बजे तक 11.3 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में गरज और चमक के साथ जमकर बारिश होगी। आंधी भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग में लोगों को चेतावनी दी है कि इस दौरान बार-बार बिजली भी चमक सकती है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। रात में भी बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती है। जोरदार बारिश होने की भी संभावना है। 63 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।
Published on:
24 Aug 2024 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
