30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लड़कों को ही लड़की से हो गया प्रेम, दोनो बन गए एक दूसरे के दुश्मन, धोखे से कर दिया हत्या

मोबाइल पर दो युवक एक ही लड़की से बात करते थे। लेकिन एक दूसरे को रास्ते से हटाने का निश्चय किया। साथ बैठकर शराब पिया और गला दबाकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
2 लड़कों को ही लड़की से हो गया प्रेम, दोनो बन गए एक दूसरे के दुश्मन, धोखे से कर दिया हत्या

2 लड़कों को ही लड़की से हो गया प्रेम, दोनो बन गए एक दूसरे के दुश्मन, धोखे से कर दिया हत्या

Kiत्रिकोणीय प्रेम संबंधों का ऐसा अंत हुआ कि एक प्रेमी का शव कुत्ते नोच रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार दो युवक एक ही युवती से बात और प्रेम करते थे। त्रिकोणीय प्रेम संबंध में एक युवक ने खौफनाक कदम उठाते हुए दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

महाराजपुर सरसौल निवासी अनुज पाल (22) पुत्र शिवप्रसाद बीते रविवार को अपनी बहन के देवर मोहित निवासी ढोकरा के साथ निकला था। फिर लौटकर वापस नहीं आया। मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। खोजबीन के दौरान बुधवार को अनुज की मोटरसाइकिल समाधि बाबा मंदिर के पास दिखाई पड़ी। झाड़ियों के बीच कुत्ते एक शव को नोच खा रहे थे।

फॉरेंसिक टीम को मौके से शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास बरामद हुआ

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस को शराब की दो बोतल, दो प्लास्टिक के गिलास और सिगरेट की डिब्बी भी मिली। शव की शिनाख्त परिजनों ने अनुज पाल के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की जानकारी हुई।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से जानकारी हुई कि अनुज और मोहित एक लड़की से बातचीत करते थे।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए गैंग बना करने लगे लूट, उम्र 19 से 22 साल, पुलिस ने 5 को पकड़ा

रविवार को दोनों साथ निकले थे। जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें युवती और उसके परिवार के सदस्य शामिल हैं। मोहित की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।