NCR 13 trains including Shatabdi affected उत्तर मध्य रेलवे ने पावर ब्लॉक के कारण 13 गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया है। इनमें चार गाड़ियों को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। जबकि दो गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण, तीन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन और चार गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने पावर ब्लॉक कार्य के कारण यह कदम उठाया है। लेकिन पावर ब्लॉक का कार्य किस रूट पर कहां हो रहा है। इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। गाड़ियों के टाइम टेबल में परिवर्तन और निरस्तीकरण से यात्रियों को काफी समस्या होगी।
उत्तर मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बालामऊ और कानपुर के बीच चलने वाली 54335, 54336 पैसेंजर ट्रेन को 23 जून से 25 जून के बीच निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार रायबरेली और कानपुर के बीच चलने वाली 54153 पैसेंजर को 23 जून से 26 जून के बीच और 54154 को 22 जून से 25 जून के बीच निरस्त किया गया है।
लखनऊ जंक्शन से आगरा किला इंटरसिटी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12179 और 12180 के रूट को छोटा किया गया है। अब यह गाड़ी 25 जून को कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक आएगी और यहीं से वापस जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ नहीं आएगी।
नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस 12004 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 25 जून को यह गाड़ी गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए लखनऊ आएगी। अलीगढ़, टूंडला, इटावा, फफूंद और कानपुर सेंट्रल होकर ट्रेन नहीं आएगी।
इसी प्रकार पनवेल-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 15066 के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी 24 जून को लखनऊ बाराबंकी होते हुए नहीं जाएगी। बल्कि कानपुर से प्रयागराज, फाफामऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, अयोध्या धाम, मनकापुर, गोंडा होते हुए आगे जाएगी।
इसी प्रकार लोकमान्य तिलक से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के बीच चलने वाली 12173, 24 जून को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी होते हुए प्रतापगढ़ नहीं जाएगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज, फाफामऊ होते हुए प्रतापगढ़ जाएगी।
चार गाड़ियों के टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है। 64212 कानपुर सेंट्रल से लखनऊ के बीच चलने वाली, 25 जून को 7 घंटे देरी से चलेगी। 12469 कानपुर सेंट्रल से जम्मू तवी के बीच चलने वाली 25 जून को 4 घंटे देरी से खुलेगी। 14124 कानपुर सेंट्रल-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन इंटरसिटी 23 जून से 25 जून के बीच 45 मिनट देरी से चलेगी। 22445 कानपुर सेंट्रल से अमृतसर जंक्शन सुपरफास्ट ट्रेन 23 जून को 30 मिनट देरी से चलेगी।
Published on:
23 Jun 2025 08:28 am