9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीसीएस-जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निकिता ने बताया सफलता का राज, जानिए

बेटी के जज बनने का सपना पूरा होता देख गांव में चाचा उदयप्रताप सिंह सहित बहनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

2 min read
Google source verification
pcsj nikita

पीसीएस-जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निकिता ने बताया सफलता का राज, जानिए

कानपुर देहात-एक छोटे से गांव में जन्मी निकिता सेंगर ने आज परिवार समेत समूचे जिले का नाम रोशन किया है। एलएलबी व एलएलएम की पढ़ाई के बाद मेहनत और लगन से तैयारी करने के बाद कानपुर देहात के छोटे से गांव उसरी की बेटी निकिता ने पीसीएस-जे की परीक्षा उत्तीर्ण की। बेटी के जज बनने का सपना पूरा होता देख गांव में चाचा उदयप्रताप सिंह सहित भाई व बहनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। निकिता के पाशोने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे। घर मे बधाई देने वालों का तांता लग गया। बीते दिन गांव पहुंची निकिता का स्वागत समारोह किया गया। इस दौरान पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सीडीओ जोगेंद्र सिंह ने भी वृक्षारोपण करने के बाद निकिता को बधाई दी।

निकिता ने इन्हें दिया सफलता का श्रेय

इस दौरान निकिता से पत्रिका टीम ने वार्ता की। निकिता ने बताया कि इसकी प्रेरणा मुझे मेरे पापा रविन्द्र सिंह सेंगर से मिली। दरअसल उस समय मैं करीब 15 वर्ष की थी। मेरे पापा ने मुझे जज बनने का सपना दिखाया था। यह से मेरी सोच जज बनने की हो गयी। मैं कहूंगी की पढ़ाई और मेहनत तो करनी पड़ती है लेकिन उसके पहले मैं समझती हूँ कि कुछ बनने के लिए सपना देखने बहुत जरूरी है और ये सपना मेरे पापा ने मुझे दिखाया। इसके बाद मैंने एलएलबी, स्नातक और एलएलएम किया। फिर एक सपने के साथ तैयारी के बाद आज सफलता हासिल हुई। इसका पूरा श्रेय मेरे पापा रविन्द्र सिंह, मां किरन सिंह एवं मेरे शिक्षक व बहनों को जाता है।

इस तरह निभाएंगी न्याय का दायित्व

वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी तैयारी की शुरुवात के लिए जागरूकता यानि उसकी विस्तृत जानकारी होना आवश्यक है और वो आज के इंटरनेट जमाने मे आसान है। आज भी गांव के लोगों को पीसीएस-जे परीक्षा की जानकारी नही है। इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है। पूंछने पर उन्होंने बताया कि मैं जज बनकर सच को न्याय दिलाने चाहूंगी। मैं सच का साथ दूंगी, सत्यमेव जयते। उन्होंने कहा जो लोग तैयारी कर रहे हैं। वो मेहनत करें, क्योंकि किसी सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नही होता है। मेहनत लगन होगी तो मंजिल दूर नही होगी। इस दौरान निकिता के चाचा पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं चाची वर्तमान ग्राम प्रधान उसरी किरन सिंह ने मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद दिया।