18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम आवास के लिए अब ऑफलाइन के अलावा कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन भी

शहर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले फ्लैट के आवेदन के लिए अब लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए केडीए ने ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है.

2 min read
Google source verification
Kanpur

पीएम आवास

कानपुर। शहर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले फ्लैट के आवेदन के लिए अब लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए केडीए ने ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है. केडीए की वेबसाइट पर 10,032 पीएम आवास के लिए आवेदन किया जा सकेगा. बता दें कि पीएम आवास के लिए हुए सर्वे में केडीए में भारी भीड़ देखने को मिली थी. भीड़ इस कदर थी कि केडीए में कई बार बल प्रयोग कर लोगों को हटाना पड़ा था. ऐसी अव्यवस्था से बचने के लिए केडीए ने ऑफलाइन के साथ लोगों को ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी दिया है.

ऐसी है उम्‍मींद
केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि पीएम आवास के लिए लोग 12 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 12 अगस्त से आवेदन शुरू होने की उम्मीद है. 31 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. शहर में महावीर नगर एक्सटेंशन में 5040, जाह्नवी भागीरथी में 2016, सकरापुर में 2068 और रामगंगा इन्क्लेव में 576 फ्लैट पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाने हैं. फ्लैट के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.

ऐसी होगी व्‍यवस्‍था
आईटीएमएस के अंतर्गत शहर में 8 जगहों पर एलईडी वॉल लगाई जाएंगी. 13 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा प्रस्तावित है, जिसमें एलईडी वॉल का लोकार्पण सीएम के हाथों कराने की तैयारी है. इसके लिए केडीए अल्पकालीन टेंडर करने जा रहा है. जिसे 3 दिन में पूरा कराया जाएगा. बता दें कि इसके लिए टेंडर किया गया था, लेकिन एक भी कंपनी ने इसमें टेंडर नहीं डाला, जिसकी वजह से टेंडर निरस्त हो गया था. एलईडी वॉल को बड़ा चौराहा, परेड, फूलबाग, कैनाल पटरी, गोविंद नगर, मोतीझील सहित 8 चौराहों पर लगाया जाएगा.

लिया जाएगा फैसला
20 अगस्त को सिग्नेचर सिटी के निर्माण पर फैसला होगा. पहले यह बैठक 2 अगस्त को होनी थी. एनजीटी व केडीए अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक में निर्माण को शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है. बताते चलें कि एनजीटी पहले ही निर्माण को हरी झंडी दे चुका है और केडीए 1.25 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी मनी भी जमा कर चुका है. केडीए अधिकारियों के मुताबिक 20 अगस्त को एनजीटी से एनओसी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.