16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सिंग की छात्रा ने कॉलेज गेट पर किया आत्मदाह का प्रयास, शिकायत डीएम तक पहुंची

Nursing student attempted self immolation at college gate, complaint to DM कानपुर में नर्सिंग की छात्रा ने कॉलेज गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्रबंधन ने फीस के नाम पर छात्रा को बैक परीक्षा में नहीं बैठने दिया। ‌

2 min read
Google source verification
चौबेपुर थाने में मौजूद छात्रा और परिजन

Nursing student attempted self immolation at college gate, complaint to DM कानपुर में कॉलेज प्रबंधन की मनमानी से क्षुब्ध छात्रा ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। छात्रा का आरोप है कि बैक पेपर देने के नाम पर उससे पांच हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। न देने पर उन्हें पेपर नहीं देने दिया गया। उसका साल खराब कर दिया गया। इस संबंध में छात्रा ने जिलाधिकारी से बातचीत की। उन्होंने सोमवार को बुलाया है। मामला चौबेपुर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज का है।

यह भी पढ़ें: बिना अनुमति जुलूस निकालना कांग्रेसियों को पड़ गया भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर स्थित नर्सिंग कॉलेज उसे समय चर्चा में आ गया। जब यहां की छात्रा आरोही पुत्री नीरज निवासी डुडवा जमौली चौबेपुर आत्मदाह करने के लिए पहुंच गई। पीछे से पहुंचे नीरज ने बेटी को ऐसा करने से रोका। नीरज ने बताया कि 2024 में सेकंड सेमेस्टर की फीस 20 हजार रुपए जमा किया था।‌ इसके बाद उसकी बेटी ने एक पेपर दिया था। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने दूसरा पेपर देने की अनुमति नहीं दी।

बैक पेपर नहीं देने दिया गया

प्रबंधन ने कहा कि पहले फीस जमा करो। इस संबंध में आरोही ने पुलिस में शिकायत की। प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार से बातचीत हुई तो उन्होंने बैक पेपर दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन जब वह बैक पेपर देने पहुंची तो उसे बैक पेपर नहीं देने दिया गया। जिससे उनकी बेटी परेशान हो गई और कॉलेज गेट पर आत्मदाह करने के लिए पहुंच गई।

डीएम तक पहुंची शिकायत

आरोही ने जिलाधिकारी से इस संबंध में फोन पर बातचीत की। उन्होंने कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया। लेकिन आवश्यक बैठक में व्यस्त होने के कारण डीएम से मुलाकात नहीं हो सकी। अब डीएम ने सोमवार को मिलने के लिए बुलाया है। आरोही को डीएम से काफी उम्मीदें हैं।