13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास के नाम पर शहर को फिर मिला 55 करोड़ का तोहफा

ग्रामीण विकास मंत्री ने पिछले दिनों मोतीझील लॉन में 55 करोड़ रुपये के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसमें 7.22 करोड़ रुपये से जाजमऊ में बनाया जा रहा कान्हा उपवन का शिलान्यास भी शामिल हैं. इसके अलावा 38.96 करोड़ के 101 कामों के शिलान्यास और 16.22 करोड़ के 41 कार्यो का लोकार्पण किया.

2 min read
Google source verification
Kanpur

विकास के नाम पर शहर को फिर मिला 55 करोड़ का तोहफा

कानपुर। ग्रामीण विकास मंत्री ने पिछले दिनों मोतीझील लॉन में 55 करोड़ रुपये के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसमें 7.22 करोड़ रुपये से जाजमऊ में बनाया जा रहा कान्हा उपवन का शिलान्यास भी शामिल हैं. इसके अलावा 38.96 करोड़ के 101 कामों के शिलान्यास और 16.22 करोड़ के 41 कार्यो का लोकार्पण किया.

सौंदर्यीकरण पर दिया गया जोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीने का पानी, सीवेज, पार्कों के सौंदर्यीकरण आदि के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. इससे पहले विपक्षी पार्षदों ने राज्य वित्त आयोग की धनराशि में कटौती किए जाने और विकास न होने का ज्ञापन उन्हें दिया. इस दौरान मेयर ने पत्थरों में उनका नाम नीचे लिखे जाने पर नाराजगी जताई.

जागरूकता पर दिया ज़ोर
सफाई के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. केवल सरकारी मशीनरी से शहर को साफ-सुथरा बनाए रखना मुश्किल है. ग्रामीण विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मोतीझील में स्वच्छता रैली के समापन के मौके पर ये कहा कि विदेशों में जैसे बच्चे गंदगी को सड़क पर नहीं फेंकते है ऐसे ही जागरूकता प्रदेश में लानी होगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में 58 नंबर पर था, वर्ष 2018 में प्रथम स्थान पर पहुंच गया. इसी तरह के प्रयास करने होंगे.

आपको बता दें कि...
इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय, कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, एमएलए महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा, म्यूनिसिपल कमिश्नर संतोष कुमार शर्मा भी मौजूद थे. वहीं यहां शहर से चट्टे हटाने के वादे के बारे में पूछने पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना चुप्पी साध गए. शहर में चौतरफा फैली गंदगी और बंद कूड़ा निस्तारण प्लांट के मामले में नहीं कुछ नहीं बोले. उल्टे सफाई दे डाली कि ऊपर के स्तर पर तेजी से काम हो रहा है नीचे गति तेज नहीं है. व्यवस्था सुधार के लिए जनता को भी जागरूक होना होगा. उन्‍होंने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा रहा है.

ऐसी मिली है जानकारी
इस क्रम में जानकारी ये भी मिली है कि 15 दिसंबर से गंगा में गिर रहे नाले बंद हो जाएंगे. हालांकि औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने साफ कहा कि विकासकार्य नगर निगम की वजह से प्रभावित हैं. सरकार से मिलने वाले बजट से पार्षदों के विकास कराए जा रहे है.