2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा- यह बदला लेने की शुरुआत है, सिंदूर नाम पर दी प्रतिक्रिया

Pahalgam attack victim Shubham Dwivedi wife reaction पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास दिलाया है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे। ‌अभियान का नाम 'सिंदूर' देने से भी उन्हें राहत मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

Pahalgam attack victim Shubham Dwivedi wife reaction भारत में बीती रात पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के नौ आतंकवादी अड्डों पर को जमींदोज कर दिया। पूरे अभियान का नाम 'सिंदूर' से जोड़ा गया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में केवल महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा गया था। महिलाओं को यह कहते हुए छोड़ गया था कि जाकर अपने प्रधानमंत्री को बता देना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन महिलाओं को भी निराश नहीं किया। जिनके सिंदूर को आतंकवादी हमले में पोछा गया था। पहलगाम हमले में कानपुर के मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर अभियान अभियान का नाम सिंदूर देकर औरतों को कनेक्ट किया है और उन्होंने बताया कि हम आपका बदला लेकर आए हैं। ‌

यह भी पढ़ें है: भारत-पाकिस्तान युद्ध: आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एडवाइजरी, सिविल डिफेंस सक्रिय

उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली एशान्या ने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि बदला पूरा हुआ है या फिर बदला लेने की शुरुआत है। आतंकवादी पूरी तरह से समाप्त होंगे। उन्हें पता है कि जब तक मोदी जी आतंकवादियों को समाप्त नहीं कर देंगे। तब तक चलता रहेगा। अभी नौ हुए हैं। आगे और भी आतंकवादी अड्डों को समाप्त करेंगे। इतना विश्वास उन्होंने दिलाया है। जिन जगहों पर हमला किया गया है। यह सभी आतंकवादी अड्डे हैं।

अभियान का नाम सिंदूर देने से मिली राहत

सिंदूर अभियान के नाम देने पर एशान्या ने कहा कि सिंदूर नाम देने से उन सभी लोगों को राहत मिली है। 'सिंदूर ऑपरेशन' नाम देखकर उन्होंने यह बताया है कि हम आपका बदला लेकर आए हैं। जो हम औरतों से कनेक्टेड है। पर्सनल लेबल पर आपका बदला लिया गया है। ‌