30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीयूष जैन 14 दिन की सीजीएसटी रिमांड पर, पीएमएलए मामला दर्ज करेगी ईडी

जीएसटी की इंटेलिजेंस यूनिट ने रविवार को पीयूष जैन के परिसरों पर छापेमारी की थी। उन्हें घर से बरामद नोट गिनने के लिए एक बैंक कर्मचारी को बुलाना पड़ा। एक सूत्र ने कहा, यह 250 करोड़ रुपए थे। पीयूष जैन को जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर आज मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने पीयूष जैन की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर ली है। सीजीएसटी रिमांड पर भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
पीयूष जैन 14 दिन की सीजीएसटी रिमांड पर, पीएमएलए मामला दर्ज करेगी ईडी

पीयूष जैन 14 दिन की सीजीएसटी रिमांड पर, पीएमएलए मामला दर्ज करेगी ईडी

कानपुर. कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है। पीयूष जैन को जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर आज मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने पीयूष जैन की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर ली है। सीजीएसटी रिमांड पर भेज दिया है।

पीयूष जैन के परिसरों पर छापेमारी

जीएसटी की इंटेलिजेंस यूनिट ने रविवार को पीयूष जैन के परिसरों पर छापेमारी की थी। उन्हें घर से बरामद नोट गिनने के लिए एक बैंक कर्मचारी को बुलाना पड़ा। एक सूत्र ने कहा, यह 250 करोड़ रुपए थे, जो हमने उनके घर से बरामद किए। पीयूष कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि उन्हें पैसा कहां से मिला। हमने आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की है। इस संबंध में ईडी को भी दस्तावेजों का एक सेट भी दिया गया है।

जीएसटी की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार

सूत्र ने कहा कि अब ईडी जल्द ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेगी। ईडी फिलहाल जीएसटी विभाग की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हुई छापेमारी

रविवार को जीएसटी और आईटी विभाग की टीमों ने एक गुप्त सूचना के बाद कानपुर, कन्नौज और मुंबई में छापेमारी की थी। आयकर विभाग फिलहाल उनकी बेनामी संपत्तियों की सूची बना रहा है। भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए इसे ईडी के साथ साझा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : मशीनों से नोट गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, पीयूष जैन के घर सबसे बड़ी रकम बेडरूम की दीवारों के अंदर, आज कोर्ट में पेशी

फाइल पूरी होने पर ईडी को देंगे

पीयूष जैन की 300 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह अकूत सम्पति कुछ राजनेताओं को बेनामी संपत्तियों के माध्यम से धनशोधन में मदद कर रहे थे। वही एक जांच अधिकारी का कहना है कि, ईडी अधिकारी हमारे संपर्क में हैं, एक बार जब हम फाइल पूरी कर लेंगे, तो हम इसे ईडी को दे देंगे।"

इसे भी पढ़ें : किसी खजाने से कम नहीं: 500 चाबी, 18 लॉकर, दीवारें उगल रही नोटें और सोना, 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक चलता है बाइक से

सीजीएसटी अधिनियम की धारा 69 के तहत मामला दर्ज

रविवार को पीयूष जैन को केंद्रीय एजेंसियों ने कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधिनियम की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया था।

Story Loader