
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए आज कानपुर पहुंचे। एयरफोर्स स्टेशन से उनकी यात्रा शुरू हुई। चकेरी एयरपोर्ट पर स्थानीय विधायकों के साथ नेतागण भी मौजूद थे। यहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुमटी पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुमटी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे के अंदर गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेका।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कानपुर में चौथे चरण का मतदान होगा। जब 13 मई को वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोड शो के माध्यम से प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बीजेपी ने कानपुर संसदीय सीट से रमेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है। गुरुद्वारा में सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। यात्रा मार्ग को भगवा कपड़े से सजाया गया है। ड्रोन से यात्रा मार्ग की निगरानी की जा रही है। यात्रा मार्ग के दोनों तरफ भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा है। भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं। यात्रा मार्ग के दोनों तरफ खड़ी भीड़ का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
Updated on:
04 May 2024 08:13 pm
Published on:
04 May 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
