दूसरी ओर, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का ननिहाल कानपुर के कौशलपुरी लालपथनगर में है। मीरा कुमार सरदार हरवंश भल्ला की रिश्तेदार हैं। भल्ला के बेटे व मीराकुमार के भतीजे लॉरी सपा में है। नगर अध्यक्ष हरि प्राकश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले शुक्रवार को लखनऊ आईं मीरा कुमार अपने ननिहाल का जिक्र करना नहीं भूलीं। उनके दिल में कानपुर बसता है। हमें उम्मीद है कि मतदाता दिल की आवाज सुनकर मतदान करेंगे। कानपुर से कांग्रेस के पास एक तो सपा के दो विधायक हैं, जो मीरा कुमार को अपना वोट देंगे। वहीं इससे एक बात तो तय है कि दोनों उम्मीदवारों में से चाहे जो भी राष्ट्रपति बने, कानपुर का चर्चा में आना तय है।